• img-fluid

    कोरोनाः दुनिया में 2 लाख 16 हजार नए केस, 5300 से ज्यादा की मौत

  • July 15, 2020


    नई दिल्ली। मंगलवार को दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और 2 लाख 16 हज़ार नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 34 लाख से ज्यादा हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 5300 से ज्यादा लोगों की मौतें हो गई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 80 हजार से ज्यादा हो गया है। अमेरिका 65 हजार, ब्राजील में 48 हजार और भारत  में 29 हजार नए केस सामने आए हैं जबकि साउथ अफ्रीका में भी 10 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं।
    पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,165 नए मामले सामने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर बुधवार को 2,55,769 हो गई। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देशभर के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से 1,72,810 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के चलते 67 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,386 हो गई है। देश में फिलहाल 77,573 मरीज उपचाराधीन हैं।
    संक्रमण के सबसे अधिक 1,07,773 मामले सिंध से सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 88,045, खैबर-पख्तूनख्वा में 31,001, इस्लामाबाद में 14,315, बलोचिस्तान में 11,239, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,708 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,688 मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कुल 16,27,939 जांच हुई हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में हुईं 21,749 जांच भी शामिल हैं। देश भर के 733 अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें कुल 3,727 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं।
    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बेस्टिल डे के मौके पर दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि आने वाले कुछ हफ़्तों में फ्रांस में सभी बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य हो जाएगा। राष्ट्रपति की ओर से ये बयान तब आया है जब एक फ्रांसीसी अध्ययन में सामने आया कि एक बच्चा माँ की कोख में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। ये ऐसा पहला मामला है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि नवजात तेजी से ठीक हो रहा है।
    वेनेज़ुएला की सरकार राजधानी कराकास में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार से सख़्त नियमों के साथ लॉकडाउन शुरू करने जा रही है। वेनेज़ुएला में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मार्च महीने की शुरुआत में सामने आया था। इसके बाद से वेनेज़ुएला का ज़्यादातर हिस्से में लॉकडाउन जारी है। हवाई यात्राओं पर 12 अगस्त तक रोक है. अब तक वेनेज़ुएला में 9707 मामले और 93 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि, वेनेज़ुएला की स्थिति पर नज़र रख रहे लोगों का मानना है कि अपनी अपारदर्शिता के लिए कुख्यात वेनेज़ुएला की निकोलस मादुरो सरकार आंकड़ों को कम करके बता रही है।

    Share:

    राजस्थान में कांग्रेसी दंगल

    Wed Jul 15 , 2020
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दंगल का अभी अंत हो गया लगता है। सचिन को उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अब भी सचिन यदि कांग्रेस में बने रहते हैं और विधायक भी बने रहते हैं तो यह उनके जीते-जी मरने-जैसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved