देश स्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए मामले, 38 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की संख्या में इजाफा होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,139 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 3233 मरीज अधिक है। वहीं इस दौरान 38 मरीजों की जान चली गई। बता दें कल के आंकड़े में 16,906 मामले सामने आए थे और 45 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 16,482 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,36,076 हो गई है जो कि कल की तुलना में 3, 619 अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,55,57 लोगों की मौत हुई है।


राजधानी में बढ़ रहे केस
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 490 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि पिछले दिन के आंकड़े में दिल्ली में कोरोना के 400 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15,495 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें 3.16 फीसदी की सकारात्मकता दर देखी गई। फिलहाल दिल्ली में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अब 1.35 फीसदी है।

मुंबई में कोरोना से हल्की राहत
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल की तुलना में आज कोरोना के मामले कम आए हैं जो कि एक राहत की खबर है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 383 मामले दर्ज किए गए जो कि कल की तुलना में 37 कम है। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। बता दें कि कल यानी बुधवार के आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या 420 थी।

Share:

Next Post

UP : महिलाओं ने विधायक को कीचड़ से नहलाया, बारिश ना होने से थीं परेशान

Thu Jul 14 , 2022
महराजगंज । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज जिले (Maharajganj District) में बारिश (rain) न होने से किसान परेशान हैं. ऐसी मान्यता है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ (mud) फेंकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश हो जाते हैं और फिर बारिश होती है. इसी टोटके को आजमाने के लिए शहर के […]