विदेश

कोरोना एंटीबाडी इंजेक्शन का असर तीन माह नहीं, लंबे समय तक रहता है

यूरोप के एक छोटे पर विकसित देश आइसलैंड में एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोविड-19 मरीज़ों को दिए जा रहे एंटीबाडी इंजेक्शन का असर न्यूनतम चार महीने तक रहता है। इसके बाद असर धीरे-धीरे लुप्त होने लगता है। इसके पूर्व यह कहा जा रहा था कि एंटीबाडी इंजेक्शन का असर तेज़ी से लुप्त हो जाता है। यह स्टडी आइसलैण्ड के दो वैज्ञानिकों गलिट ऑल्टर और राबर्ट सेडर ने की है।

न्यू इंग्लैंड जर्नल में मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसलैंड के वैज्ञानकों ने पिछले दिनों 30,500 कोरोना मरीज़ों पर परीक्षण किया था। इस परीक्षण के उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। इस जर्नल के संपादकीय में लिखा है कि एंटीबाडी इंजेक्शन से रोग निरोधक क्षमता लंबे समय तक रहती है।इस से कोरोना जैसे अज्ञात घातक रोग पर नियंत्रण कर लिया जाता है, तो यह एक बड़ी उपलब्धि है।

इससे पूर्व स्टडी में यह देखा गया था कि एंटीबाडी इंजेक्शन का असर अधिकतम तीन महीने तक रहता था और यह फिर से होने वाले संक्रमण को रोक पाने में असमर्थ होता था। वैज्ञानिक यह पता लगाने में लगे हैं कि यह एंटी बाड़ी इंजेक्शन दीर्घावधि तक इम्यूनिटी निर्मित करने में कितना सहायक हो सकता है।

ऑल्टर और सेडर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संक्रमण और इंजेक्शन दो तरह की एंटीबाडीज धाराएँ (वेव) संचार करते हैं। पहली धारा अल्पावधि के लिए कार्यरत प्लाज़्मा सेल से उत्पन्न होती है, और उस से एक सिस्टम के अनुसार संचार प्रवाह होने लगता है। लेकिन यह धारा तीव्र संक्रमित रोगियों में बड़ी तेज़ी से लुप्त होने लगती है। इसके विपरीत प्लाज़्मा सेल से निकालने वाली दूसरी धारा का प्रवाह मंद-मद होता है और यह इम्यूनिटी स्तर को दीर्घावधि तक बनाए रखती है।

वैज्ञानिको ने सलाह दी है कि इस विषय में अभी और शोध की ज़रूरत है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका असर सभी रोगियों में एक सामान होता है। फिर क्या यह दोबारा होने वाले संक्रमण को कहाँ तक रोक पाने में सक्षम है।

Share:

Next Post

हनीट्रैप की आरोपित के साथ जेलर की फोटो वायरल, जेल पहुंचे डीआईजी

Thu Sep 3 , 2020
इंदौर। मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में गुरुवार सुबह डीआईजी संजय पाण्डे जिला जेल पहुंचे और हनीट्रैप की मुख्य आरोपित के साथ जेलर की सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के मामले में जांच शुरू की। वे जिला जेल की महिला बैरक भी पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपित के बयान लिये। फिलहाल मामले की जांच जारी है। […]