खेल

Corona ने तोड़ा Ashish के गोल्डन पंच का सपना, मैच से पहले हुए infected

मंडी। देश के मशहूर बाक्सिंग स्टार (Boxing Star) और ओलंपिक क्वालीफायर आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) के सपने को उस समय झटका लग गया। जब स्पेन में चल रही बॉक्सम बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (Boxing Boxing Championship Final) से ठीक पहले उनकी कोरोना सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इस कारण देश सहित प्रदेश के लोगों की आशीष से गोल्ड मेडल की दरकार को भी विराम लग गया है। इससे फाइनल मुकाबले से आशीष बाहर हो गए हैं। इस वजह से उनके साथी खिलाड़ी सुमित सांगवान और मोह मद हसमुद्दीन को भी फाइनल के लिए रिंग में उतरने से रोक दिया गया। इस वजह से तीनों को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

इस टूर्नामेंट में भारत के खाते में एक गोल्ड सहित 8 सिल्वर और एक ब्रांज मेडल आया है।


बता दें कि 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंंग टूर्नामेंट स्पेन में आयोजित किया जा रहा है। इनमें आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए जीत हासिल कर प्रदेश सहित देश का नाम ऊंचा किया है। आशीष की इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उनके गृह क्षेत्र मंडी में भी खुशी की लहर दौड़ गई थी।

उधर,आशीष के इस उम्दा प्रदर्शन के चलते प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने की उ मीदें देश के लिए प्रबल हो गई थी। वही आशीष के फाइनल की दौड़ से बाहर होने के कारण हिमाचल प्रदेश और मंडी जिला सहित आशीष के परिवार के हाथ निराशा लगी है।

पुष्टि करते हुए आशीष चौधरी के बड़े भाई जॉनी चौधरी ने कहा कि स्पेन में जारी प्रतियोगिता के दौरान आशीष में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद फाइनल नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने कहा कि कहां कि आशीष ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

development schemes के लिये की जाएगी शत-प्रतिशत वित्तीय व्यवस्था : Shivraj

Mon Mar 8 , 2021
मुख्यमंत्री ने की राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि विकास गतिविधियों (development schemes) और जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन राजस्व संग्रहण पर निर्भर हैं। हम पैसे की कमी की बात कभी नहीं करेंगे, अपितु परिश्रम और अथक प्रयास कर लक्ष्य से अधिक राजस्व संग्रहण पर […]