बड़ी खबर

भारत में कोरोना प्रकरण 82 लाख से अधिक हुए, अब तक 75,35,678 लोग ठीक भी हुए


नयी दिल्ली । देश में रविवार को कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5.63 लाख के करीब रह गयी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देर रात तक संक्रमण के 39,834 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा (Corona cases) 82,23,228 हो गया है और मृतकों की संख्या 389 और बढ़कर 1,22,540 हो गयी है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 46,085 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 75,35,678 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 6,879 की और कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 5,63,579 रह गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में 1,524 की और वृद्धि दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 1,25,109 हो गयी।राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,369 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,83,775 पहुंच गयी। इसी अवधि में 3,726 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 15,14,079 हो गयी है तथा 113 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,024 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 89.92 प्रतिशत रह गयी जो शनिवार को 89.98 फीसदी पहुंच गयी थी जबकि मृत्यु दर महज 2.61 प्रतिशत है।

इसी के साथ कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या बढकर फिर से 1,25,109 पहुंच गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 89,676 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 50,592 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है जबकि पश्चिम बंगाल 36,761 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है।

वहीं, बतादें कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 91,30,482 हो गयी हैं। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 9.07 लाख मामले पीछे है।

Share:

Next Post

अमेरिका में चुनाव : ट्रंप और बिडेन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं

Mon Nov 2 , 2020
वाशिंगटन। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है। रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की तरफ से दूसरी बार किस्मत आजमा रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ने चुनाव में बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया कि अबकी बार की जीत चार वर्ष पहले मिली विजय से बड़ी होगी। वहीं, डेमोक्रेटिक […]