देश

फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 2,364 नए संक्रमित, 10 की गई जान


नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में घट-बढ़ जारी है। गुरुवार को 2364 नए संक्रमित मिले, जबकि बुधवार को 1829 नए केस मिले थे। वहीं, मंगलवार को 1569 नए मामले सामने आए थे। गुरुवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते दो दिनों से नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।


हालांकि, नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 2582 लोगों ने कोरोना को मात दी तो 10 लोग इसके आगे जीवन हार गए। देश में सक्रिय केस में 228 की कमी आई है और इनकी संख्या ये 15,419 हैं। देश में महामारी से 10 और मौतों के साथ कुल मौतें 5,24,303 हो गई है।

Share:

Next Post

रुपया में 16 पैसे की गिरावट, 77.60 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

Thu May 19 , 2022
नई दिल्‍ली। अगर अभी महंगाई आपकी कमर तोड़ रही है तो अपने कंधे मजबूत कर लीजिए। रुपये ने आज एक बार फिर एतिहासिक गहराई छू ली है। विदेशी बाजारों में मजबूत अमेरिकी डॉलर तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (forex exchange market) में बुधवार को रुपया 16 पैसे की […]