विदेश

IPL में भी घुसा कोरोना, चेन्नई सुपर किंग्स का एक खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

यूएई। भारत सहित दुनिया भर में कोहराम मचाने वाले अब तक के सबसे बड़े अदृश्य दुश्मन किलर कोरोना वायरस की मार से क्रिकेट जगत भी नहीं बचा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट जगत के सबसे फटाफट रंगारंग T20 क्रिकेट आईपीएल टूर्नामेंट में भी अब जानलेवा कोरोनावायरस का साया मंडरा गया है। आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एक टीम के अंदर भी कोरोनावायरस घुस गया है, जिससे हिंदुस्तान से लेकर यूएई तक सनसनी फैल गई है। सूत्रों ने बताया है कि धोनी के नेतृत्व में यूएई में आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने गई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के एक खिलाड़ी को कोरोनावायरस ने जकड़ लिया है। सूत्रों ने बताया है कि सीएसके की टीम के एक तेज गेंदबाज की जांच रिपोर्ट कोरोनावायरस से पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल पर अब यूएई में भी खतरा मंडराने लगा है। यह सनसनीखेज खबर पीटीआई के हवाले से आई है जिसमें फिलहाल खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है । गौरतलब है कि हिंदुस्तान में दिन-ब-दिन तेज गति से फैलते कोरोनावायरस के कारण देश में अपने निर्धारित समय पर आई पी एल 2020 ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था। बीसीसीआई ने कई महीनों तक इंतजार करने के बाद आखिरकार आईपीएल टूर्नामेंट यूएई में कराने का निर्णय कर लिया था जिसकी सारी तैयारियां भी हो चुकी है। सारी टीमें भी यूएई पहुंच चुकी है, लेकिन अब सीएसके की टीम के एक तेज गेंदबाज की रिपोर्ट कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब एक बार फिर पूरे टूर्नामेंट पर ही खतरा मंडराने लगा है।

Share:

Next Post

माधवनगर हॉस्पिटल में हुई तीन मौतों में दो थे संदिग्ध कोरोना

Fri Aug 28 , 2020
उज्जैन। राज्य शासन के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल याने शा.माधवनगर में कल प्रात: 8 से 9 बजे के बीच ही दो मरीजों की मौत हो चुकी थी। तीसरे को गंभीर अवस्था होने पर अमलतास भेजने का निर्णय लिया गया था। हालात ऐसे रहे कि मौतों की खबर सुनकर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा रोने लगे थे। उन्हे […]