बड़ी खबर व्‍यापार

कोरोना महामारी का आईटी सेक्टर पर नहीं हुआ कोई खास असर, घरेलू आईटी कंपनियों की आय बढ़कर 227 अरब डॉलर पार


मुंबई । देश (India) के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) Information Technology क्षेत्र की आय चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 15.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 227 अरब डॉलर पर पहुंचने के लिए तैयार है. उद्योग निकाय नैसकॉम ने यह जानकारी दी है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के अध्यक्ष देबजानी घोष ने वित्त वर्ष 2021-22 को पुनरुत्थान का वर्ष करार दिया है. इस दौरान हुई 15.5 फीसदी की वृद्धि पिछले एक दशक के किसी भी वर्ष में हुई वृद्धि में सबसे अधिक है.

2021-22 में आईटी सेक्टर की आय 2.3 फीसदी बढ़ी
उद्योग निकाय के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में आईटी क्षेत्र की आय 2.3 फीसदी बढ़कर 194 अरब डॉलर हो गई थी. नैसकॉम ने वित्त वर्ष 22 के लिए अपनी वार्षिक रणनीतिक समीक्षा में कहा कि आईटी उद्योग ने कुल प्रत्यक्ष कर्मचारियों की संख्या को 50 लाख लोगों तक ले जाने के लिए 4.5 लाख नई नौकरियां जोड़ीं.



नए कर्मचारियों में 44 फीसदी से ज्यादा महिलाएं
नए कर्मचारियों में 44 फीसदी से अधिक महिलाएं थीं और उनकी, कुल संख्या में अब हिस्सेदारी 18 लाख हो गई है. भारतीय आईटी कंपनियों की निर्यात से आय 17.2 फीसदी बढ़कर 178 अरब डॉलर हो गई है, जबकि घरेलू आय 10 फीसदी बढ़कर 49 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.

वहीं, बतादें कि आईटी क्षेत्र (information technology) में डिजिटल सेवाओं की हिस्सेदारी 25 फीसदी बढ़कर 13 अरब डॉलर हो गई है और भारत के पास भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए एक मजबूत कार्यबल है.

 

Share:

Next Post

यूक्रेन पर बड़ा साइबर हमला, सरकारी और प्रमुख बैंकों की साइटें हैक, नहीं हो पा रहा ऑनलाइन पेमेंट

Wed Feb 16 , 2022
कीव। यूक्रेन में संकट (Ukraine crisis) गहराता जा रहा है. रूस (Russia) के तीखे तेवरों के बीच यूक्रेन (Ukraine) में मंगलवार को देश की सरकारी साइटों और प्रमुख बैंकों पर (Government sites and major banks) साइबर हमला (cyber attack) हुआ है. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. उनका बैंकों में पैसा जमा है. लिहाजा […]