बड़ी खबर

चुनावी मौसम में BJP office में Corona का विस्फोट, स्टाफ-सुरक्षाकर्मी मिलाकर 42 पॉजिटिव

नई दिल्ली। बीजेपी ऑफिस (BJP office) में कोरोना विस्फोट (corona explosion) हो गया है. एक साथ 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (42 people report corona positive) आ गई है. चुनावी मौसम (election season) में अब बैठकों का दौर शुरू होना था, ऐसे में पार्टी की तरफ से सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। अब जब टेस्ट की रिपोर्ट आई तो 42 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल गए।

अब पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के कई दिग्गज कोरोना का शिकार हो गए हैं. इस लिस्ट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक, कई नाम शामिल हैं. अभी के लिए चुनावी रैलियों पर तो रोक लगी हुई है, लेकिन संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी ऑफिस के अंदर भी इस खतरनाक वायरस की सेंधमारी देखने को मिल गई है. बताया गया है कि संक्रमित व्यक्तियों में सुरक्षाकर्मी से लेकर दूसरे स्टफ मेंबर शामिल हैं।


इस बारे में पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस बात पर भी स्पष्टता नहीं है कि पार्टी अब कब और किस तरीके से अपनी चुनावी बैठकों को अंजाम देगी. रैलियों पर पहले से पाबंदी है, कई नेता संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में चुनावी मौसम में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

वैसे महाराष्ट्र में भी मंत्रियों और विधायकों पर कोरोना का जबरदस्त असर देखने को मिला है। आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र सरकार में अब तक 15 मंत्री और करीब 70 विधायक कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. दिल्ली में भी सीएम केजरीवाल कोरोना संक्रमण का शिकार हैं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वायरस से बीमार हो गए हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर ने फिर राजनीतिक पार्टियों की मुसीबत कई गुना बढ़ा दी है. जिस प्रकार की सेंधमारी हुई है, कई दिग्गज इस वायरस का शिकार बन रहे हैं।

Share:

Next Post

खराब सड़क की रिपोर्टिंग कर सोशल मीडिया स्टार बनीं 5 साल की बच्ची, यह है पूरी कहानी

Wed Jan 12 , 2022
बारामूला । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) की एक खराब सड़क (bad road) की रिपोर्टिंग कर सोशल मीडिया (social media) स्टार बनीं 5 साल की बच्ची (5 year old girl) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस बच्ची ने एक न्यूज रिपोर्टर (news reporter) की तरह अपने इलाके की एक खराब […]