देश

दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 108 नए मरीज मिले, संक्रमण दर 0.49 फीसदी दर्ज

नई दिल्ली । चीन समेत पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना (Corona virus) के नए वैरिएंट ने दहशत पैदा कर दी है. इस बीच राजधानी दिल्ली (Delhi Covid19 case) में भी कोरोना का कहर बढ़ता दिख रहा है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 108 नए मरीज़ मिले जबकि संक्रमण दर 0.49 फीसदी दर्ज की गई. इतना ही नहीं, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी 500 पार कर गई है.


स्वास्थ्य विभाग (health Department) की मानें तो सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के जहां 108 नए मरीज मिले, वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 98 थी. सरकारी आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 505 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 365 और अस्पतालों में 32 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 10 मरीज आईसीयू में, 14 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 2 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल मामले 18,63,899 पहुंच गए हैं. मृतक संख्या 26,147 पर स्थिर है. दिल्ली में रविवार को 97 मामले आए थे और संक्रमण का 0.41 प्रतिशत दर्ज की गई थी और एक मरीज की मौत हुई थी. शुक्रवार को दिल्ली में 140 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.43 फीसदी थी और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी.

दिल्ली में 13 जनवरी के बाद से नए मामलों की संख्या कम हो रही है. 13 जनवरी को 28,867 मामले आए थे जबकि 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 दर्ज की थी जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा थी. बता दें कि सोमवार को कई दिनों बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 100 पार हुई है.

Share:

Next Post

इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया सबसे लंबा छक्का, धोनी-रोहित और कोहली नहीं शामिल

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्ली । आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. यहां पर दर्शकों को रोमांच, उत्साह और तनाव देखने को मिलता है. जब मैदान पर बल्लेबाज (batsman) लंबे शॉट्स लगाता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. आपको जानकर हैरान होगी कि आईपीएल के इतिहास का सबसे लंबा छक्का […]