बड़ी खबर

Corona in the world: 6 करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में आए 4.87 लाख नए केस


नई दिल्ली। दुनिया में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में कोरोना के मामले करीब छह करोड़ तक पहुंच गए हैं। दुनिया के 218 देशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 87 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 7,375 लोगों की मौत भी हुई है. 13 नवंबर को सबसे ज्यादा 6.60 लाख केस आए थे और 19 नवंबर को सबसे ज्यादा 11,239 संक्रमितों की मौत हुई थी। बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है। इसके बाद इटली, मैक्सिको, भारत, इरान, रूस, ब्रिटेन में मौत के सबसे ज्यादा केस आए।

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अबतक पांच करोड़ 89 लाख 68 हजार कोरोना मामले सामने आ चुके है। वहीं, अबतक 13 लाख 93 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 करोड़ 7 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। 1 करोड़ 68 लाख 19 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है। सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सवा लाख से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके बाद भारत का नंबर आता है। भारत में 91 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 44 हजार मामले बढ़े हैं। वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 18 हजार मामले दर्ज किए गए।

अमेरिका: केस- 12,587,627, मौत- 262,694
भारत: केस- 9,140,312, मौत- 133,773
ब्राजील: केस- 6,071,401, मौत- 169,197
फ्रांस: केस- 2,140,208, मौत- 48,732
रूस: केस- 2,089,329, मौत- 36,179
स्पेन: केस- 1,589,219, मौत- 42,619
यूके: केस- 1,512,045, मौत- 55,024
इटली: केस- 1,408,868, मौत- 49,823
अर्जेंटीना: केस- 1,370,366, मौत- 37,002
कोलंबिया: केस- 1,248,417, मौत- 35,287

दुनिया के 14 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 9 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है। दुनिया में 56 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है। ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. वहीं दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है। इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। साथ ही भारत ऐसा सातवां देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस अमेरिका, फ्रांस, इटली, बेल्जियम और रूस में है।

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश में आज से 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ खुल रहे कॉलेज-यूनिवर्सिटी, यह है गाइडलाइन

Mon Nov 23 , 2020
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 23 नवंबर यानि आज से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अभी कक्षाओं में 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही अनुमति दी है। ऑनलाइन कक्षाओं का भी विकल्प विद्यार्थियों को दिया जाएगा। अभी तक कैंपस में सिर्फ पीएचडी और पीजी […]