बड़ी खबर

corona in world: पिछले 24 घंटे में आए 5.40 लाख नए मरीज


नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया के 218 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5.40 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 10,953 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है। इसके बाद मैक्सिको, इटली, ब्राजील, पोलांड, रूस, ब्रिटेन, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए। वहीं फ्रांस को पछाड़कर अब रूस सबसे ज्यादा संक्रमितों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया है।

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अब तक छह करोड़ 12 लाख मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 14 लाख 36 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार करोड़ 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। एक करोड़ 74 लाख 68 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख 8 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है। भारत में 93 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 43 हजार मामले बढ़े हैं। वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 37 हजार मामले दर्ज किए गए।

अमेरिका: केस- 13,248,676, मौत- 269,555
भारत: केस- 9,309,871, मौत- 135,752
ब्राजील: केस- 6,204,570, मौत- 171,497
रूस: केस- 2,187,990, मौत- 38,062
फ्रांस: केस- 2,183,660, मौत- 50,957
स्पेन: केस- 1,637,844, मौत- 44,374
यूके: केस- 1,574,562, मौत- 57,031
इटली: केस- 1,509,875, मौत- 52,850
अर्जेंटीना: केस- 1,399,431, मौत- 37,941
कोलंबिया: केस- 1,280,487, मौत- 36,019

दुनिया के 14 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 9 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है। दुनिया में 56 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है। ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली। वहीं दुनिया के 24 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है। इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है।

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। साथ ही भारत ऐसा सातवां देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस अमेरिका, फ्रांस, इटली, बेल्जियम, ब्राजील और रूस में है।

Share:

Next Post

India vs Australia 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी कंगारू टीम

Fri Nov 27 , 2020
सिडनी। विराट कोहली की अगुवाई में आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी खलेगी तो जो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज […]