बड़ी खबर

Corona : भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 09,309 नए मामले, 87 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ आठ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 09 हजार 309 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,80,603 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,55,447 तक पहुंच गई है।


शुक्रवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,35,926 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,05,89,230 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 11 फरवरी को 07,65,944 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 20,47,89,784 टेस्ट किए जा चुके हैं। अबतक कुल 75,05,010 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

Mangolpuri : बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर में घुसे 25-30 लोग, पीठ में चाकू घोंप की हत्या

Fri Feb 12 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpuri) इलाके में जय श्री राम के नारे लगाने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या कर दी गई। इससे सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि मॉब लिंचिग और देश में सेक्युलरिज्म पर लेक्चर देने वाले […]