बड़ी खबर

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में मिले 15,158 नए मामले, 175 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ पांच लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 158 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,42,841 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 175 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,52,093 तक पहुंच गई है।

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,11,033 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,01,79,715 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.55 प्रतिशत हो गया है।


देश में पिछले 24 घंटे में हुए 08 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 08 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 15 जनवरी को 08,03,090 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 18,57,65,491 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

मध्‍यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज ने किया प्रदेशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारम्भ

Sat Jan 16 , 2021
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार सुबह 10.30 बजे दुनिया के सबसे बड़े देशव्यापी कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे और प्रदेशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारम्भ किया। सबसे पहला टीका हमीदिया अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संजय यादव को लगाया […]