बड़ी खबर

भारत में घटने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्‍या, 24 घंटे में मिले 1 हजार 778 नए मामले

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह सात बजे तक कोरोना संक्रमित 1,778 नये मरीज (new patients) मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वालों की संख्या 2,542 रही। वहीं, कोरोना संक्रमित 62 मरीजों की मौत हो गई।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 73 हजार, 057 हो गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 23 हजार, 087 तक आ पहुंची है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 06 लाख, 77 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 78 करोड़, 42 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

अबतक 181.89 करोड़ से ज्यादा लगे कोरोना रोधी टीके
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम अभियान के तहत बुधवार सुबह सात बजे तक कुल 181 करोड़, 89 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 30 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 184.03 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इनमें 16.97 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद हैं।

Share:

Next Post

चीन-पाकिस्तान सीमा की स्वदेशी सेटेलाइट से निगरानी करेगी भारतीय सेना

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय सेना (Indian Army) अब चीन और पाकिस्तान की सीमा (China and Pakistan border) पर खुद के सेटेलाइट (satellite) से निगरानी कर सकेगी। केंद्र सरकार (Central government) ने मंगलवार को भारतीय सेना की उस योजना को मंजूरी दे दी है जिसमें सेना ने एक सेटेलाइट विकसित करने का प्रस्ताव दिया था। 4000 […]