विदेश

अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 2.40 करोड़ के पार, नहीं हटेगा यूरोप, ब्राजील से आने वाले यात्रियों पर कोविड प्रतिबंध


वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के मामले 2.40 करोड़ से अधिक हो गये हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमण के अब तक दो करोड़ 40 लाख 73 हजार 555 मामले सामने आये हैं जबकि तीन लाख 98 हजार 977 लोग इस महामारी के काल का ग्रास बन चुके हैं।

वहीं, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि यूरोप और ब्राजील से आने वाले यात्रियों से कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंध को नहीं हटाया जाएगा। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर की गई घोषणा के अनुसार अमेरिका यूरोप, ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील से आने वाले यात्रियों पर 26 जनवरी से कोविड-19 प्रतिबंध को हटा रहा है।


श्री बिडेन के प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “हमारी मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार प्रशासन का 26 जनवरी से इन प्रतिबंधों को हटाने का कोई इरादा नहीं है। वास्तव में हमारी कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत करने की योजना है।”

उधर, ब्रिटेन में 40 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक दी गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य इंग्लैंड ने कहा, “ कुल 40 लाख 62 हजार 501 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी गई है।” ब्रिटेन में फरवरी के मध्य तक पहले चार प्राथमिकता वाले समूहों के एक करोड़ 40 लाख लोगों के टीकाकरण की योजना है। सरकार का लक्ष्य ब्रिटेन के सभी वयस्कों को टीका लगाना है। कुछ जगहों पर जनवरी माह के आखिर तक टीकाकरण कर लिया जाएगा। देश में अब तक टीकाकरण के लिए फाइजर/ बायोएनटेक, एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड और मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन अधिकृत हैं।

Share:

Next Post

महिला तहसीलदार के घर रात में घुसे दतिया टीआई, थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी

Tue Jan 19 , 2021
सीहोर । लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी अब खुद ही लोगों की असुरक्षा का कारण बन रहे हैं। ऐसी ही घटना सीहोर की नायब तहसीलदार के साथ हुई है। एक दिन पहले रविवार शाम के समय दतिया टीआई शिाशिर दास सीहोर आए और यहां पदस्थ नायब तहसीलदार के घर में जबरन घुस गए। […]