बड़ी खबर

भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 93 लाख पार, सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि


नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 27,757 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार 93,37,628 पहुंच गयी जबकि चिंता की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।

विभिन्न राज्यों से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 548 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,56,103 हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन पिछले शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार को 4047 की कमी आई थी।

यहां देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी और अब यह 93.62 फीसदी पर आ गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 25,654 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 87,43,363 हो गयी है। इसी अवधि में 274 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,026 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.89 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 2,006 की और वृद्धि दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 87,969 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6,185 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,08,550 पहुंच गयी है।

इसी अवधि में 4,089 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 16,72,627 हो गयी है तथा 85 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,898 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 92.48 फीसदी रह गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,28,87,240 हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 35.53 लाख मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

Share:

Next Post

क्‍यों की कंगना रनौत ने संजय दत्त से मुलाकात, जानिए वजह

Sat Nov 28 , 2020
अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana Ranaut) इन दिनों हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन इन सब के बीच कंगना अपने व्यस्तम समय में से कुछ क्षण निकलकर सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपने बारे में अपडेट देते रहती हैं। हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस […]