विदेश

इजरायल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 310,851 पर जा पहुंची


तेल अवीव । इजरायल (Israel) में मंगलवार को वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोरोना वायरस (corona virus) (कोविड-19) के संक्रमण के 905 नए मामले (new cases of infection) सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर (total number of infected) 310,851 पहुंच गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से 56 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 2,453 पहुंच गया है। इस बीच 1745 और कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब तक स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 294,854 हो गयी है।

इस बीच कोरोनो वायरस कैबिनेट ने पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। इजरायल में कोरोना वायरस के कारण लगाया गया लॉकडाउन 18 अक्टूबर को समाप्त हुआ है।देश में रेस्टोरेंट, बार, जिम और शॉपिंग माल सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान अभी बंद रहेंगे।

उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के यरुशलम स्थित आधिकारिक आवास के बाहर सहित देशभर में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सरकार की कोरोना महामारी से निपटने में नाकामयाबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं । यह प्रदर्शन पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे है। यह लोग कोरोनावायरस से निपटने में सरकार की विफलता को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने इन प्रदर्शनों को और हवा दी है।

Share:

Next Post

उत्तरप्रदेश के स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

Tue Oct 27 , 2020
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के छोटे दुकानदारों और रोजगार करने वालों को बड़ा तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को दस हजार तक का कर्ज दिया जा रहा है। इसी योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी मंगलवार को संवाद करेंगे। कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य […]