बड़ी खबर

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 56 लाख के पार

जिनेवा । विश्‍व में कोरोना वायरस का कहर अभी भी तेजी के साथ फैल रहा है। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 1.56 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 638,000 से अधिक हो गई हैं।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 15,668,380 थी, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या 638,243 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है, जहां संक्रमण के अब तक 4,106,346 मामले सामने आए हैं, वहीं मौतों की संख्या 145,333 है। ब्राजील 2,287,475 संक्रमण और 85,238 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (1,288,108) स्थान पर है। इसके बाद रूस (799,499), दक्षिण अफ्रीका (421,996), मेक्सिको (378,285), पेरू (375,961), चिली (341,304), ब्रिटेन (299,500), ईरान (286,523), स्पेन (272,421), पाकिस्तान (270,400), सऊदी अरब (262,772), इटली (245,590), कोलंबिया (226,373), तुर्की (224,252), बांग्लादेश (218,658), फ्रांस (217,797), जर्मनी (205,623), अर्जेंटीना (153,520), कनाडा (115,115), कतर (108,638) और इराक (104,711) है।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,762), मेक्सिको (42,645), इटली (35,097), भारत (30,601), फ्रांस (30,195), स्पेन (28,432), ईरान (15,289), पेरू (17,843) और रूस (13,026) हैं।

Share:

Next Post

Dil Bechara ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, IMDb रेटिंग में मिले 10/10

Sat Jul 25 , 2020
मुंबई। दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर उनके फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग और […]