विदेश

Corona: अमेरिका में 5.35 और ब्राजील में 2.79 लाख से अधिक लोगों की मौत

 

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (US) में इसके संक्रमण से अब तक 5.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील (Brazil) में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 1057 लाेगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,79,286 हो गयी है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.94 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,35,597 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,94,92,614 हो गयी है।


अमेरिका (America) का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,016 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,925 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 56,656 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 46,519 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,348 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,217, मिशीगन में 16,779, मैसाचुसेट्स में 16,673 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,566 लोगों की मौत हुई है।

ब्राजील (Brazil) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी। इस दौरान ब्राजील में कोरोना (Corona) संक्रमण के 36,239 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,19,609 हो गयी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि दोनों देशों में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

Share:

Next Post

Western Railway की लोकप्रिय गृह पत्रिका ‘रेल दर्पण’ के नवीनतम अंक का विमोचन

Tue Mar 16 , 2021
मुंबई। भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के हाथों भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा निदेशालय की महत्त्वपूर्ण पुरस्कार योजना के अंतर्गत देश की सर्वश्रेष्ठ गृह पत्रिका के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी पश्चिम रेलवे (Western Railway) की लोकप्रिय गृह पत्रिका “रेल दर्पण” के नवीनतम अंक का विमोचन शनिवार, 13 मार्च, 2021 को बधवार […]