उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ कोरोना नाइट कर्फ्यू, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था.

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) ने सभी डिविजनल कमिश्नर, ADGP, IG और DIG रेंज, सभी पुलिस कमिश्नर और सभी जिलों के डीएम को आज रात से कोरोना नाइट कर्फ्यू समाप्त करने को कहा गया है.


कोरोना के मामलों में कमी के बाद लिया गया फैसला
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसे देखते हुए अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की व्यवस्थाओं को लगातार मजबूत करें और सभी त्योहारों को कोविड के नियमों के तहत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करें.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 11 नए मामले सामने आए. नए मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या 1,710,047 हो गई. 16 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. अब तक 1,687,031 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, लेकिन अब तक 22,898 मरीजों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब 118 एक्टिव मरीज हैं.

Share:

Next Post

एनटीपीसी की अरबों की भूमि पर अटका बड़ा प्रोजेक्ट

Wed Oct 20 , 2021
नागदा/उज्जैन। मध्‍यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित औद्योगिक नगर नागदा (industrial town nagda) के पास एनटीपीसी (NTPC) की अरबों की बेशकीमती खाली पड़ी 113.944 हैक्टेयर भूमि पर सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Firojia) की मंशा का एक प्रस्तावित प्रोजेक्ट विवादों के मकडज़ाल में उलझता नजर आ रहा है। प्रदेश के जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सामजिक […]