बड़ी खबर

कोरोना प्रकोप : बेंगलुरु में 14 से 22 जुलाई तक कंप्लीट लॉकडाउन

बेंगलुरु । लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राज्य सरकार ने फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है। इससे पहले राज्य सरकार ने राज्य की राजधानी में 33 घंटे का लॉकडाउन लगाया था। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी सरकार ने इस बार बेंगलुरु में 14 जुलाई यानि मंगलवार से 10 दिन तक यानि 22 जुलाई शुक्रवार तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया है।

बता दें कि कर्नाटक में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,313 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 33,418 हो गयी है, जबकि राज्य में संक्रमण के कारण 57 और मौत होने से मृतकों की संख्या 543 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। दिन भर में रिकॉर्ड 1,003 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। शुक्रवार को सामने आए 2,313 नये मामलों में से 1,447 मामले अकेले बेंगलूरु शहर से हैं। ये एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं।

नौ जुलाई को राज्य में 2,228 नये मामले सामने आये थे। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 10 जुलाई की शाम तक, राज्य में कोविड-19 के कुल 33,418 मामलों की पुष्टि की गई है, जिसमें 543 मौतें शामिल हैं, जबकि 13,836 लोग ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि अब 19,035 इलाजरत मरीजों में से 18,563 मरीज विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर है, जबकि 472 मरीज आईसीयू में हैं।

Share:

Next Post

अज्ञात निमोनिया को लेकर WHO का संदेह, हो सकता है कोरोना हो

Sun Jul 12 , 2020
जिनेवा । डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कजाकिस्तान में ‘अज्ञात निमोनिया’ संभवत: कोविड-19 हो सकता है। संगठन के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के प्रमुख माइकल रयान ने कहा, मध्य एशिया में निमोनिया का प्रकोप हमारे संज्ञान में था और हम स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों […]