बड़ी खबर

देश में लगातार घट रही कोरोना के मरीजों की संख्‍या, 24 घंटों में मिले 1,581 नये केस

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमित (corona infected) लोगों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह सात बजे तक कोरोना संक्रमित 1,581 नये मरीज (new patients) मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 2,741 रही। वहीं, कोरोना संक्रमित 33 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 70 हजार, 515 हो गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.74 प्रतिशत तक पहुंच गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 23 हजार, 913 तक आ पहुंची है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.28 प्रतिशत है।


आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में पांच लाख, 68 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 78 करोड़, 36 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

अबतक 181.56 करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी टीके
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम अभियान के तहत मंगलवार सुबह सात बजे तक कुल 181 करोड़, 56 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 34 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 183.62 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इनमें 17.02 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद हैं।

Share:

Next Post

UP: मुख्यमंत्री योगी 25 मार्च को लेंगे शपथ, 4 डिप्टी सीएम के साथ बनेंगे 55-60 मंत्री!

Tue Mar 22 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी में इस बार 3-4 डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा 55-60 मंत्री भी बनाए जाने की संभावना है. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से विधायक बन […]