इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 8516 हुई, आज 173 और बढ़े

 

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 173 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2770 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2565 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 8516 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 333 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 48 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 5899 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 12 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5524 है।

Share:

Next Post

संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों की अपील, कुछ देशों पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाए

Sun Aug 9 , 2020
जिनेवा । संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने कोविड-19 महामारी के दौरान क्यूबा, ईरान, सूडान, वेनेजुएला, सीरिया और यमन सहित अन्य देशों पर लगे प्रतिबंध हटाने या इनमें ढील देने का आग्रह किया है। इन यूएन विशेषज्ञों के मुताबिक इन देशों के लोग काफी मुश्किलों में है और उनको मदद पहुंचानी […]