उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्‍जैन में आए दिन बढ़ रहे कोरोना मरीज

उज्‍जैन। शहर की नब्ज पर अब कोरोना सवार हो चुका है। प्रतिदिन बढ़ती सिम्प्टोमेटिक मरीजों (वे मरीज जिन्हे कोरोना के लक्षण सीधे दिखाई देते हैं) की संख्या प्रदेश के स्वास्थ्य संचालनालय को भी चौंका रही है। सभी इस बात की प्रतिक्षा कर रहे हैं कि सिरो सर्वे की रिपोर्ट क्या आती है? फिलहाल सिरो सर्वे जारी है और लोगों के सेम्पल घर-घर जाकर लिए जा रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल के अनुसार 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 6 रिपिट पॉजिटिव है। वहीं 33 में से 28 सिम्प्टोमेटिक तथा केवल 5 एसिम्प्टोमेटिक हैं। जो सिम्प्टोमेटिक हैं,उनमें से एक सिविल सर्जन डॉ.रामप्रसाद परमार भी है। वहीं रिपिट पॉजिटिव में भाजयुमो के चर्चित नेता शामिल है। गौरतलब है कि कल भी जो रिपोर्ट आई, उसमें दर्ज 33 लोगों में से 6 रिपिट पॉजिटिव हटा दें, तो शेष 27 लोगों में से 17 लोग फिवर क्लिनिक पहुंचे। याने उन्हे लक्षण आए तो वे स्वयं की पहल से सेम्पल देने गए।

वहीं शा.माधवनगर में ऑक्सीजन की सप्लाय प्रभावित हो रही है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे तक हॉस्पिटल के मेडिकल वार्ड के 20 पलंग इसलिए खाली रखे गए क्योंकि इन पलंगों पर लगे ऑक्सीजन सप्लाय के पाइंटों पर ऑक्सीजन नहीं आ रही थी। सप्लाय ऑक्सीजन में फ्लो की कमी आदि बताया जा रहा है। इस बात को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन चिंता में पड़ गया था।

Share:

Next Post

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर, बोली-मैं रिया को 16 साल से जानती हूं

Wed Sep 2 , 2020
अभिनेता फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर इस समय चर्चा में है. अभिनेत्री व सिंगर शिबानी दांडेकर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में खुलकर सामने आई है. शिबानी ने रिया का समर्थन करते हुए उनके एवं उनके परिवार के साथ मीडिया द्वारा किए जा रहे व्यवहार की निंदा की है. शिबानी दांडेकर ने […]