इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ब्रिटेन से आए दो और यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव


एक को गाजियाबाद तो दूसरे को हरिद्वार से बुलवाया,  दिल्ली भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट आज-कल में आने की उम्मीद
इन्दौर। कोरोना संक्रमण की दर घटने और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 234 और नए मरीज मिले, जबकि ब्रिटेन से आए दो और यात्रियों की जांच की गई और वे भी नेगेटिव निकले हैं। अभी तक सिर्फ दो यात्री पॉजिटिव मिले हैं, जिनके नमूने जांच के लिए दिल्ली भिजवाए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी। एक यात्री गाजियाबाद पहुंच गया था, तो दूसरा हरिद्वार, वहां से बुलवाकर कोरोना जांच करवाई गई, लेकिन दोनों ही नेगेेटिव यानी कोरोना मुक्त पाए गए हैं।
ब्रिटेन में जो कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है उससे अभी तक देश में लौटे लगभग 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर में भी 100 से अधिक ब्रिटेन से आए यात्रियों की जानकारी मिली, उसके बाद एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग और टेस्टिंग शुरू करवाई गई और लगभग 94 यात्रियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। नियम के मुताबिक उनके सेम्पल दिल्ली स्थित लैब में भिजवाए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलेगी। हालांकि इनमें से एक युवक तो इंदौर में ही संक्रमित हो सकता है, क्योंकि 20 दिन उसे लौटे को हो चुके थे। वहीं जितने भी यात्री ब्रिटेन से लौटे उन सभी की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी करवाई गई और गनीमत रही कि उनमें भी कोई पॉजिटिव नहीं मिला। वहीं अधिकांश यात्री भी नेगेटिव भी निकले हैं। दो और यात्री छूट गए थे, जो इंदौर से गाजियाबाद और हरिद्वार चले गए थे। वहां के प्रशासन को सूचित किया गया और इन दोनों यात्रियों को इंदौर बुलाकर उनके भी कोरोना टेस्ट किए गए, जो नेगेटिव ही मिले हैं। दूसरी तरफ इंदौर में रिकवरी रेट 94 फीसदी से अधिक हो गया है और धीरे-धीरे संक्रमित मरीजों की संख्या भी घट रही है। बीते 24 घंटे में भी 234 नए मिले, वहीं उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 2977 ही रह गई हैे।

Share:

Next Post

पहली जनवरी से इंश्योरेंस, चेक पेमेंट और कॉलिंग में हो जाएगा बड़ा बदलाव

Thu Dec 31 , 2020
-व्हाट्सएप, गाड़ियों की कीमत फास्टैग भी इसी दायरे में आ जाएंगे  नई दिल्ली। आम से लेकर खास आदमी तक के जीवन में 2021 की पहली तारीख से बहुत कुछ बदलने वाला है। इनमें इंश्योरेंस, चेक पेमेंट, कॉलिंग, व्हाट्सएप, गाड़ियों की कीमत फास्टैग, जीएसटी, गैस सिलिंडर आदि शामिल हैं। आगामी वर्ष से बदल रहे इन नियमों […]