इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ठसाठस भरी जेलों में कोरोना फैला अब करेंगे खाली

5 हजार से ज्यादा कैदियों को पैरोल पर करेंगे रिहा
इन्दौर। प्रदेश की सभी जेलों में वैसे भी क्षमता से अधिक कैदी भरे रहते हैं। अभी कोरोना काल (Corona Era) में भी तमाम अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के चलते कैदियों की संख्या में कमी नहीं है। हालांकि कोरोना प्रोटोकाल (Corona Protocols)  का उल्लंघन करने वाले लोगों को कुछ घंटे अस्थायी जेलों ( Temporary Jails) में रखा जाता है, मगर इन्दौर सहित प्रदेशभर की स्थायी जेलों में 50 हजार से अधिक कैदी भरे हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में कैदी कोरोना संक्रमण (Corona Infections) का शिकार भी बन रहे हैं। अभी इन्दौर सहित प्रदेश की जेलों में 500 से ज्यादा कैदी (Prisoners) कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से कुछ अस्पतालों में भर्ती हैं तो कुछ को अलग वार्ड में रखना पड़ रहा है। लिहाजा अब तय किया गया है कि उन कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जाए, जो कई वर्षों से सजा काट रहे हैं और जिनका व्यवहार भी अच्छा है। वहीं ऐसे विचाराधीन कैदी (Prisoners), जिन्हें 7 साल से कम की सजा हो सकती है, उन्हें अंतरिम जमानत पर भी रिहा कराया जा सकता है। इसके लिए अदालतों में आवेदन लगाए जाएंगे। 5 हजार से अधिक कैदियों को पैरोल पर रिहा करने की तैयारी चल रही है। कैदियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जेलकर्मी सहित अन्य स्टाफ भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहा है।

Share:

Next Post

आज भी लगेगी वैक्सीन, रात में की स्लाट की बुकिंग

Sun May 23 , 2021
इन्दौर।  आज रविवार (Sunday) को भी विशेष रूप से वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है और लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज 18 से 44 साल की उम्र के जिन लोगों को वैक्सीन लगाना है, उसके लिए रात को ही स्लाट बुकिंग (Slot booking) की गई। कल […]