5 हजार से ज्यादा कैदियों को पैरोल पर करेंगे रिहा इन्दौर।प्रदेश की सभी जेलों में वैसे भी क्षमता से अधिक कैदी भरे रहते हैं। अभी कोरोना काल (Corona Era) में भी तमाम अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के चलते कैदियों की संख्या में कमी नहीं है। हालांकि कोरोना प्रोटोकाल (Corona Protocols) का उल्लंघन करने वाले लोगों को कुछ घंटे अस्थायी जेलों ( Temporary Jails) में रखा जाता है, मगर इन्दौर सहित प्रदेशभर की स्थायी जेलों में 50 हजार से अधिक कैदी भरे हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में कैदी कोरोना संक्रमण (Corona Infections) का शिकार भी बन रहे हैं। अभी इन्दौर सहित प्रदेश की जेलों में 500 से ज्यादा कैदी (Prisoners) कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से कुछ अस्पतालों में भर्ती हैं तो कुछ को अलग वार्ड में रखना पड़ रहा है। लिहाजा अब तय किया गया है कि उन कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जाए, जो कई वर्षों से सजा काट रहे हैं और जिनका व्यवहार भी अच्छा है। वहीं ऐसे विचाराधीन कैदी (Prisoners), जिन्हें 7 साल से कम की सजा हो सकती है, उन्हें अंतरिम जमानत पर भी रिहा कराया जा सकता है। इसके लिए अदालतों में आवेदन लगाए जाएंगे। 5 हजार से अधिक कैदियों को पैरोल पर रिहा करने की तैयारी चल रही है। कैदियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जेलकर्मी सहित अन्य स्टाफ भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहा है।
इन्दौर। आज रविवार (Sunday) को भी विशेष रूप से वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है और लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज 18 से 44 साल की उम्र के जिन लोगों को वैक्सीन लगाना है, उसके लिए रात को ही स्लाट बुकिंग (Slot booking) की गई। कल […]
प्रदेश में शराब माफियाओं का आतंक हौंसले इतने बुलंद .. अवैध शराब पकडऩे गए माफियाओं ने फायरिंग कर धमकाया कुक्षी/धार। आज सुबह 4 बजे कुक्षी विधानसभा क्षेत्र (Kukshi assembly constituency) के ग्राम ढोलिया एवं आली के बीच एक अवैध शराब के वाहन को पकडऩे गए एसडीएम नवजीवन सिंह पंवार एवं तहसीलदारदार राजेश भिड़े (SDM Navjeevan […]
इंदौर। लगातार आठ बार तक इंदौर की सांसद के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुकीं सुमित्रा महाजन ताई को पद्मभूषण से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, जिसके चलते दिनभर उनके निवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। बधाइयों के साथ मुंह भी मीठा करवाया जाता रहा। ताई का कहना है कि पद्मभूषण […]
इंदौर। बायपास (Bypass) पर बेस्ट प्राइज (Best Prize) के सामने कल एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब परिवार के साथ आ रहे एक प्रापर्टी कारोबारी (Property Dealers) की कार में अचानक आग लग गई। परिवार के सभी लोगों ने कार से कूदकर जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर स्कीम नंबर 54 स्थित रजत […]