देश बड़ी खबर

कोरोना: तेजी से सुधर रहे हालात, देश में 2 लाख से कम हुए दैनिक नए मामले

 

नई दिल्ली । देश (India) में कोरोनावायरस (Corona Virus) के मामलों में गिरवाट दर्ज है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 1.73 लाख नए मामले सामने आए हैं. 45 दिन में संक्रमण मरीजों का ये सबसे कम आंकड़ा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1 लाख 73 हजार 790 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3617 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 77 लाख 29 हजार 247 हो गई है.


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 22 लाख 28 हजार 734 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 011 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 22 हजार 512 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share:

Next Post

Kamal Nath ने एक बार फिर शिवराज सरकार को घेरा, MP में हुई डेढ़ लाख लोगों की मौत का मांगा हिसाब

Sat May 29 , 2021
जबलपुर । पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मध्‍यप्रदेश में हुई डेढ़ लाख लोगों की मौत का हिसाब मांगा है. कोरोना को इंडियन वैरियंट, भारत बदनाम जैसे बयान के बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में एक साल में डेढ़ […]