बड़ी खबर

कोरोनाः कुल मरीजों की संख्या 8 लाख के करीब

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के अभी 2 लाख 76 हजार 685 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना से 21 हजार 604 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 4 लाख 95 हजार 512 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 93 हजार 802 हो गई है। गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 26 हजार 506 कोरोना केस मिले. 24 घंटे में 475 मरीजों की जान भी गई। राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 22,212 हो गई है। यहां 489 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तेलंगाना में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं यहां संक्रमितों की संख्या 29,536 है जबकि 324 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गुजरात में भी एक दिन में सबसे ज्यादा 861 केस आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 39,280 हो गई। गुजरात में अब तक 2010 मौतें हुई हैं।

Share:

Next Post

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हवा से कोरोना फैलने के दावे पर मांगे प्रमाण

Fri Jul 10 , 2020
जिनेवा । हवा से कोरोना वायरस फैलने के दावे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नई गाइड लाइन जारी की है लेकिन उसने इस बात की पुष्टि करना बंद कर दिया है कि यह संक्रमण हवा से फैलता है। डब्ल्यूएचओ ने अपने निर्देशों में कहा है कि कुछ रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है […]