बड़ी खबर

Corona : नए स्ट्रेन के वायरस पर भी प्रभावी होगी वैक्सीन, फिलहाल डरने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली । ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के आने की खबर से भारत में सतर्कता बढ़ा दी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट 31 दिसम्बर तक रद्द करने के साथ ही राज्यों को नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से देशवासियों को डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर वायरस में बदलाव होते रहते हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के स्ट्रेन में आए बदलाव पर केन्द्र सरकार नजर बनाए हुए हैं।

वीके पॉल ने बताया कि वायरस के नए स्ट्रेन के शुरुआती अध्ययन से पता चला है कि यह मौजूदा वायरस से भी तीव्र गति से फैलता है। हालांकि इस वायरस के मरीजों में इसके असर और इससे होने वाली मौत की संख्या पर इसका कोई प्रभाव नहीं देखा गया है। देश में अब कोरोना जांच के साथ जीन स्क्वेंसी जांच भी जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस नए स्ट्रेन की वजह से इलाज के प्रोटोकॉल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

नए स्ट्रेन के वायरस पर भी प्रभावी होगी वैक्सीन
डॉ. वीके पॉल ने बताया कि शुरुआती अध्ययन से पता चला है कि नए स्ट्रेन के वायरस पर भी वैक्सीन प्रभावी होगी। कोरोना वायरस के बदलाव से इसके प्रभाव पर कोई असर नहीं देखा जा रहा है। बता दें कि ब्रिटेन से भारत आए अब तक 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक, चेन्नई, दिल्ली, अमृतसर औऱ कोलकाता के एयरपोर्ट पर इन यात्रियों को संस्थागत क्वारंटीन में भेज दिया गया है। साथ ही हवाई जहाज में संक्रमितों के सीट से तीन सीट आगे और तीन सीट पीछे के यात्रियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

क्रिसमस और नए साल के बड़े समारोह से बचें
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्रिसमस और नए साल के बड़े समारोह से लोगों को दूर रहने की अपील की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोरोना के नए मामले आने की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। दिवाली और अन्य त्योहारों के कारण देश में कोरोना तेजी से फैला था। इसलिए आने वाले क्रिसमस और नए साल की पार्टियां लोग घर पर ही करें, बाहर बड़ी भीड़ में न जाएं।

Share:

Next Post

बच्चों को नहीं दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, यह है इसके पीछे का कारण....

Wed Dec 23 , 2020
नई दिल्ली । जनवरी में कोरोना वैक्सीन आने की संभावना तेज होने के साथ-साथ इसे दी जाने वाले लोगों की सूची भी तैयार कर ली गई है। मंत्रालय ने साफ कर दिय़ा है कि कोरोना वैक्सीन फिलहाल बच्चों को नहीं दी जाएगी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन […]