विदेश

ब्राजील में कोरोना का कहर जारी, संक्रमित डेढ़ करोड़ से पार

ब्रासीलिया । ब्राजील (Brazil) में 73 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों (Corona havoc) की संख्या डेढ़ करोड़ को पार गयी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 73,380 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 50 लाख 03 हजार 563 (Corona infected 1.5 million) हो गया।

यहां बताया गया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन इसके बाद भी संक्रमितों की संख्‍या में जनसंख्‍यात्‍मक घनत्‍व के बीच कोई अंतर नहीं आ रहा है। इसी दौरान 2550 मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 16 हजार 949 हो गयी।


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि इस महामारी से मौत के आंकड़ों के हिसाब से दूसरे स्थान पर है।

Share:

Next Post

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना के म्यूटेशन को लेकर ये कहा विशेष

Fri May 7 , 2021
नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आग्रह किया कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के सभी स्वरूपों का वैज्ञानिक तरीकों से पता लगाने के साथ ही पूरी दुनिया को इस बारे में अवगत कराया जाए तथा सभी […]