जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जबलपुर में कोरोना का कहर जारी , उच्च न्यायालय पांच दिन के लिए बंद

जबलपुर । जबलपुर शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जबलपुर को 16 से 20 सितम्बर तक बंद कर दिया गया है।

मंगलवार को माननीय मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर उच्च न्यायालय के न्यायिक व प्रशासनिक कामकाज प्रधान सीट जबलपुर में पांच दिन तक बंद रहेगें। बताया जाता है कि उच्च न्यायालय परिसर में कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए प्रभावी कदम उठाए है, जिसके चलते 15 सितम्बर के 5 बजे से 21 सितम्बर के दस बजे तक मुख्य भवन, प्रशासनिक ब्लाक और मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय का पुराना जिला न्यायालय भवन भी उक्त अवधि के दौरान बंद रहेगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों यहां भी कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है, जिसके चलते कोरोना की चैन को ब्रेक करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Share:

Next Post

दस लाख लोगों पर काेरोना से 55 मौतें: डॉ. हर्ष वर्धन

Tue Sep 15 , 2020
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कोरोना की स्थिति व प्रंबधन पर बयान दिया। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि विश्व के 215 देश इस महामारी से प्रभावित थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में 2.79 करोड़ से अधिक मामले हैं और 9.05 लाख से अधिक […]