बड़ी खबर

अक्षय तृतिया पर कोरोना के कहर में आई कमी, भारत के लिए शुभ संकेत


नई दिल्‍ली । भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर (Havoc) जारी है, मगर आज अक्षय तृतिया (Akshaya Tritiya) पर कोरोना के कहर (Corona Havoc) में  थोड़ी सी राहत देखने को मिली है। देश में गुरुवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) नए केसों और मौतों के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है जो कि राहत की खबर (Relief News) है। भारत में गुरुवार को करीब 4 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को 3 लाख 43 हजार 144 नए मरीजों की पहचान हुई । इस दौरान 3 लाख 44 हजार 776 लोग ठीक भी हुए।

गौरतलब है कि कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट नहीं आई है, जिससे अब भी दहशत का माहौल है। मगर देश में एक दिन में कोविड-19 के 343,288 नये मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 3999 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,62,239 पर पहुंच गई है। इस दौरान तीन लाख 37 हजार 487 मरीज ठीक हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 12 मई तक 30,94,48,585 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,6,594 नमूनों की बुधवार को जांच की गई। अभी कुल 37 लाख 4 हजार 893 लोगों का इलाज चल रहा है । अब तक 17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है ।

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,62,727 नए मामलों में से 72.42 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान भी इन 10 राज्यों की सूची में शामिल हैं। महाराष्ट्र से एक दिन में 46,781 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 43,529 जबकि कर्नाटक में 39,998 नए मामले दर्ज किए गए।

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है। मौत के नए मामलों में से 74.30 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं। स्वस्थ होने वाले नए मरीजों में से 72.90 प्रतिशत भी 10 राज्यों में हैं। दवहीं, बताते चलें कि देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है. यहां पाबंदियां तो हैं, लेकिन छूट भी है. इनमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

 

Share:

Next Post

फ़रवरी मे आई स्टडी पर अब Covidshield डोज में गैप बढ़ाने में देर क्यों?, जानें क्‍या बोले- AIIMS डायरेक्टर Dr. Randeep Guleria

Fri May 14 , 2021
नई दिल्ली। सरकार (Government) ने कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine)कोविशील्ड(Covishield) की दो खुराकों (2 doses) के बीच गैप को 6-8 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश को मान लिया है। गैप बढ़ाने के फैसले का ऐलान करते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल (NITI Aayog member Dr. VK Paul) […]