इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अधूरे स्पोट्र्स काम्प्लेक्स को लेकर मेंदोला एमआईसी मेम्बरों के साथ पहुंचे निगम

इन्दौर (Indore)। दो नंबर विधानसभा में दो स्थानों पर बनने वाले स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में हो रही लेटलतीफी को लेकर विधायक रमेश मेंदोला निगमायुक्त से मिलने पहुंचे। उन्होंने निगमायुक्त से कहा कि दोनों ही काम लंबे समय से रुके पड़े हैं। हमारे यहां खेलने के लिए मैदान तक नहीं है। अगर इनका काम शुरू हो जाए तो बच्चों को अपने क्षेत्र में एक अच्छी सुविधा मिलने लगेगी।

एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर और जीतू यादव के साथ कल मेंदोला निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि आईटीआई के मैदान में स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बनाया जाना था, लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं कस्तूरी सभागृह के पीछे भी खाली मैदान का वर्कऑर्डर लंबे समय से रुका हुआ है। दोनों ही काम में लेटलतीफी हो रही है, जबकि हमें विकास पर्व के दौरान इसका शुभारंभ करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे आज यहां आना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से हम पैसा ला रहे हैं तो अधिकारी काम क्यों नहीं कर रहे हैं? इस पर निगमायुक्त ने जल्द ही दोनों मामलों में एमआईसी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बातचीत के दौरान मेंदोला ने मालवीय नगर की सडक़, एमआर-9 का भी काम चालू करने के लिए कहा।

खेल मैदान को लेकर प्राधिकरण में भी कर चुके हैं चर्चा
मेंदोला अपने क्षेत्र में खिलाडिय़ों की सुविधाओं को लेकर काफी चिंतित हैं। विगत दिनों प्राधिकरण में मेंदोला अपने क्षेत्र में खेल मैदान के लिए जमीन को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अहिरवार से चर्चा कर चुके हैं। उनका कहना था कि प्राधिकरण ने अपनी योजना में यदि खेल मैदान के लिए कोई जगह सुरक्षित की है तो बताएं, ताकि वे उसका विकास कर खिलाडिय़ों को उपलब्ध करा सकें। इस पर अहिरवार ने कहा कि वे इस बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, लेकिन यदि उनकी निगाह में प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट की कोई भूमि हो तो बताएं, ताकि वे उसे खेल मैदान के रूप में उपलब्धकरा सकें।

Share:

Next Post

म.प्र. में ब्रांड मोदी पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

Thu Jul 27 , 2023
शाह के हाथों में होगी कमान… भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति तय हो चुकी है। भोपाल पहुंचे अमित शाह ने साफ कर दिया है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे को आगे करके जहां चुनाव मैदान में जाएगी, वहीं चुनाव में प्रचार की कमान भी केंद्रीय नेतृत्व के हाथ […]