इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हाथीपाला पुल बंद होने के बाद वैकिल्पक मार्गों से आज निगम हटाएगा कब्जे

  • चम्पाबाग, नार्थतोड़ा होते हुए जवाहर मार्ग जाने वाली सडक़ के कब्जे हटेंगे, रानीपुरा जवाहर मार्ग पर भी चलेगी मुहिम

इंदौर। पिछले सप्ताह से मध्यक्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण हाथीपाला पुल बंद कर दिया गया है और अब उसके वैकल्पिक मार्गों से कब्जे हटाने का अभियान आज से शुरू हो रहा है, ताकि यातायात बाधित न हो। चम्पाबाग से नार्थतोड़ा होते हुए जवाहर मार्ग जाने वाले हिस्से में शेड, ओटले और अन्य कब्जे हटाने दोपहर में निगम की टीमें क्षेत्र में पहुंचेंगी। इसके साथ ही आसपास के अन्य मार्गों के कब्जे भी हटाए जाएंगे।

नया पुल बनाने के लिए हाथीपाला का वर्षों पुराना पुल तोडऩे का काम निगम ने शुरू कर दिया है और नया पुल 60 फीट चौड़ा बनाया जाएगा, जिसे तैयार होने में छह माह लगेंगे। उक्त मार्ग बंद होने के कारण वेयर हाउस रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया था, जिसके कारण वहां दिनभर में कई बार जाम की स्थिति बन रही थी। यातायात पुलिस और निगम अधिकारियों ने पीली जीपों के माध्यम से दो से तीन दिनों तक क्षेत्र में मुनादी कर कब्जा करने वालों को चेतावनी भी दी कि वे सडक़ पर कब्जे नहीं करें, अन्यथा निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद कई लोगों ने कब्जे नहीं हटाए, जिसके कारण परेशानी और बढ़ रही थी।


आज नगर निगम के अधिकारी रिमूवल टीम के साथ चम्पाबाग, नार्थतोड़ा, हाथीपाला और उसके आसपास के क्षेत्रों में वैकल्पिक मार्गों को क्लीयर कराने के लिए मुहिम चलाएंगे। इस दौरान सडक़ तक किए गए कब्जे, दुकानों का फैलाया गया सामान और शेड हटाने की कार्रवाई की जाएगी। हाथीपाला पुल के समीप से एक मार्ग चम्पाबाग, नार्थतोड़ा होते हुए सीधे जवाहर मार्ग को जोड़ता है। अधिकारियों का कहना है कि उक्त मार्ग क्लीयर होने से यातायात का दबाव कम हो सकेगा, वहीं दूसरी ओर रानीपुरा, जवाहर मार्ग, वेयर हाउस रोड, सियागंज के आसपास के हिस्सों में निगम की टीमें आज कार्रवाई कर सडक़ों तक फैलाया गया सामान और कब्जे हटाने की कार्रवाई करेंगी।

Share:

Next Post

4350 इंदौरी छतों पर...सोलर से बिजली

Thu Jan 19 , 2023
सवा महीने में 200 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने छतों पर लगाई सोलर पैनल इंदौर। सूरज की किरणों से पैनल्स लगाकर बिजली बनाने में इंदौर, उज्जैन शहर काफी आगे हैं। इंदौर शहर सीमा में लगभग सवा चार हजार और उज्जैन शहर सीमा में लगभग 700 स्थानों पर सूरज की किरणों से बिजली तैयार की जा रही […]