आचंलिक

दिग्गी के गढ़ राघोगढ़ में मतगणना शुरू, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के आसार

  • 350 पुलिस के जवान तैनात, प्रशासनिक अफसर जूते गिनती में

गुना। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022-23 नगर पालिका राधौगढ-विजयपुर के निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान राधौगढ में दिनांक 23 जनवरी 2023 (सोमवार) को सम्पन्न होना है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए0 द्वारा मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्वक निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराने की दृष्टि से विभिन्न कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाये जाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार मतगणना स्थल आईटीआई कॉलेज राधौगढ हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री जयप्रकाश गौतम नायब तहसीलदार गुना तथा श्री गौरीशंकर बैरवा तहसीलदार तहसील बमोरी की ड्यूटी लगायी गयी है। नियुक्त अधिकारियों को 23 जनवरी 2022 को प्रात: 06:00 बजे नियत स्थान पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (मतगणना) नियुक्त किया जाकर उन्हें टेबिल क्रमांक आवंटित किए जाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार आवंटित टेबिल क्रमांक 1 से 12 (कुल 12) हेतु श्री संतोष धाकड, तहसीलदार, राधोगढ़, जिला, टेबिल क्रमांक 13 से 23 (कुल 12) हेतु डॉ. उदय सिंह, नायव तहसीलदार राधौगढ़, जिला गुना तथा मतगणना पश्चात डीएमएम की सीलिंग हेतु सुश्री विनीता जैन तहसीलदार कुंभराज जिला गुना की नियुक्ति की गयी है। इस हेतु रिटर्निग आफीसर श्री विकास कुमार आनन्द, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राधौगढ़ जिला गुना की तैनाती की गयी है।


पुलिस के कड़े इंतजाम,350 पुलिस कर्मी ड्यूटी पर
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राघोगढ़ विजयपुर नगर परिषद चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात कर नजर रखी जा रही है बैरिकेट्स भी लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल के 350 जवान तैयार है।

मोबाइल माचिस पानी की बोतल प्रतिबंधित- एसडीएम
राघोगढ़ एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी विकास कुमार आनंद ने बताया कि मतगणना भवन में मोबाइल पानी की बोतल और तंबाकू की डिब्बी ज्वलनशील पदार्थ माचिस आदि ले जाने पर पूर्ण तरीके से पाबंदी रहेगी, अधिकारी कर्मचारी मतगणना को लेकर मुस्तैदी के साथ अपने कार्य में लगे हुए हैं शाम तक क्लियर परिणाम आने की उम्मीद प्रशासनिक अफसर जता रहे हैं सुबह 9:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है।

Share:

Next Post

कुत्ते अब तक कई बच्चों को कर चुके हैं गंभीर रूप से घायल

Mon Jan 23 , 2023
शहरवासियों को बचाने के लिए नगर पालिका ने आवारा कुत्तों को पकडऩे चलाया अभियान सिरोंज। शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक के कारण बच्चों और उनके पालक भयभीत हैं, कई बच्चों ने तो अपने घरों से निकलना ही बंद कर दिया है। क्योंकि कुत्ते इतने खूंखार हो गए हैं कि इनका झुंड किसी […]