भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना अब 20 जुलाई को

  • कांग्रेस और भाजपा की मांग पर राज्य निर्वाचन आयोग ने किया निर्णय

भोपाल। मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान कारण नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना 18 जुलाई को होनी है। इसी दिन राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। कांग्रेस और भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह से मुलाकात कर मतगणना की तारीख में परिवर्तन करने की मांग की है। दोनों दलों की सहमति को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तारीख में परिवर्तन करने पर सहमति जताई है। अब 18 को होने वाली मतगणना 20 जुलाई को की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है कांग्रेस और भाजपा दोनों की ओर से यह मांग की गई है कि सभी विधायक इसमें हिस्सा लेंगे। यदि इसी दिन नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना होती है तो वे उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए मतगणना की तारीख में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।


Share:

Next Post

सीएम राइज स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों को पढ़ाने का मिलेगा मौका

Sat Jul 9 , 2022
प्रदेश के 275 स्कूलों में पदस्थपना के लिए कर सकते हैं आवेदन भोपाल। मप्र के सीएम राइज स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों को पढ़ाने का मौका मिल सकता है। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से 2018 की प्रवेश परीक्षा में चयनीत होकर पदस्थापना पाने वाले उच्च माध्यमिक और माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों को यह सीएम राइस […]