बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 586.91 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट (Decline fourth consecutive week) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 29 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 3.794 अरब डॉलर (declined $3.794 billion) घटकर 586.908 अरब डॉलर ($586.908 billion) रह गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.335 अरब डॉलर घटकर 590.702 अरब डॉलर रहा था।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 29 सितंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.794 अरब डॉलर घटकर 586.908 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.335 अरब डॉलर घटकर 590.702 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपस्तियां 3.127 अरब डॉलर घटकर 520.236 अरब डॉलर रही।

इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 57.6 करोड़ डॉलर घटकर 43.731 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 17.939 अरब डॉलर रहा है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.002 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

Next Post

सूर्य और चंद्रमा के बाद अब ISRO 'शुक्रयान' पर जाने की तैयारी, जानें कब होगी लॉन्चिंग

Sat Oct 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3)और आदित्य-एल1 (Aditya-L1)मिशन के बाद इसरो शुक्र मिशन यानी कि ‘शुक्रयान’ (‘Shukrayan’)के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। इसके अगले साल दिसंबर (December)में लॉन्च होने की संभावना है। वीनस मिशन से पहले अंतरिक्ष एजेंसी इस साल दिसंबर में ही एक्सपीओसैट या एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर […]