देश

अदालत ने लालू यादव का बचाव पत्र किया खारिज, 13 अगस्त से फिर होगी बहस

रांची। चारा घोटाले मामले (fodder scam case) में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) पर एक बार फिर से कानूनी शिकंजा (legal screws) कसने वाला है। दरअसल बीते बुधवार को सीबीआई (CBI) के विशेष न्यायाधीश एसके शशि (SK Shashi) की बेंच ने लालू प्रसाद यादव समेत 77 आरोपियों की ओर से दायर अर्जी खारिज कर दी जिसमें कहा गया था कि फिजिकल कोर्ट (physical court) के खुलने तक सुनवाई टाल देनी चाहिए। न्यायाधीश ने कहा कि अब 13 अगस्त से इस मामले की सुनवाई डे-टू-डे के आधार पर होगी।  

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के वकील ने मामले की सुनवाई फिजिकल माध्यम से हो, इसको लेकर  याचिका दायर किया था, वहीं सीबीआई ने भी इसके विरोध में रिज्वाइंडर दायर किया था। अदालत ने दोनों पक्षों के सुनने के बाद लालू प्रसाद यादव के वकील की याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा मामले में बहस के लिए दोनों विकल्प खुले हैं। जो लोग वर्चुअल मोड पर बहस करना चाहते हैं वे  वे लोग अदालत के आदेश पर दस्तावेज देख ले और बहस करें। वहीं जो फिजिकल माध्यम से करना चाहते हैं वे फिजिकल से करें, लेकिन इस बहस के दौरान केवल पांच लोग मौजूद रहेंगे।


आरोपियों ने दी थी ये दलील
लालू सहित 77 आरोपियों ने इस मामले में गुहार लगाई थी कि सुनवाई फिजिकल कोर्ट शुरू होने तक टाल दी जाए, इसमें ज्यादा आरोपी है और अभी कोरोना का खतरा है। आरोपियों ने याचिका में कहा था कि वर्चुअल मोड में सही तरीके से सुनवाई नहीं हो पाती है इसलिए कोरोना के खत्म होने और फिजिकल कोर्ट के खुलने तक सुनवाई टाल देनी चाहिए।

लालू यादव की एक बार फिर से बढ़ सकती हैं मुश्किलें
लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं क्योंकि केस अब अंतिम चरण में है। इसके अलावा सीबीआई द्वारा जो दस्तावेज अदालत में सौंपे गए हैं वह लालू यादव को कानूनी पेंच में उलझा सकता है। वहीं सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक ने बाताया है कि चारा घोटाले में सीबीआई की ओर से बहस पूरी हो गई है। अब बचाव पक्ष की ओर से केवल सफाई देनी है और इसके बाद फैसला सुनाया जाएगा।

139 करोड़ निकासी से जुड़ा है मामला
डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी 7ए/96 से जुड़े उक्त मामले में लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत समेत 110 आरोपी मुकदमा का सामना कर रहे हैं। वहीं इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है।

Share:

Next Post

दिल्ली : अगली लहर से पहले ही अस्पतालों में 80 फीसदी बेड फुल, पोस्ट कोविड मामलों की बाढ़

Thu Aug 12 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) की अगली लहर (next wave) आने से पहले ही दिल्ली (Delhi) के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल (government and private hospitals) गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अस्पतालों में 80 फीसदी तक बिस्तर (Bed) भर चुके हैं। यहां न सिर्फ कोरोना संक्रमित (corona infected) बल्कि पोस्ट कोविड (Post Covid) और नॉन […]