• img-fluid

    छतरपुर के ‘अली ब्रदर्स’, पर शिकंजा, शहजाद के बाद अब भाईयों की बारी

  • August 30, 2024

    छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर कांड में थाने पर हमले के मुख्य आरोपी शहजाद (shehzad ali) अकेला नहीं है, बल्कि उसके तीन और सगे भाई इस कांड में फंस गए हैं। शहजाद अली के बाद अब पुलिस की रडार पर उसके तीन भाई आजाद, फैय्याज और इम्तियाज (Azad, Faiyaz and Imtiaz) हैं, जिन पर हिंसा में शामिल होने का आरोप है।

    हाजी शहजाद अली की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हाजी शहजाद अली का बड़ा भाई आजाद अली पुलिस से बहस करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में हाजी शहजाद अली और उसका बड़ा भाई आजाद अली दोनों दिखाई दे रहे हैं। विडियो में आजाद पुलिस से जमकर बहस कर रहा है। तभी पुलिस आजाद को थाने के मेन गेट बाहर कर देती है इस। बीच बाहर खड़े लोग नारा-ए-तकबीर, अल्ला हू अकबर का नारा लगाते हैं। कुछ देर बाद पत्थरबाजी शुरू हो जाती है।



    हाजी शहजाद अली के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस अब उसके तीन अन्य भाइयों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने पत्थर कांड में हाजी शहजाद अली के अलावा उसके तीन अन्य भाइयों को भी आरोपी बनाया है। हाजी शहजाद अली कुल चार भाई हैं। पुलिस ने इन चारों को पत्थरबाजी कांड का मुख्य आरोपी बनाया है।

    सबसे बड़े भाई का नाम आजाद अली है जो पुलिस से बहस करते हुए दिखाई दे रहा है। वर्तमान में आजाद कांग्रेस का पार्षद है। दूसरे नंबर का खुद हाजी शहजाद अली है जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे नंबर का भाई फैय्याज अली है जिस पर पहले से ही हत्या,हत्या के प्रयास और अवैध रूप से जमीनों को कब्जाने का आरोप है।

    फैय्याज अली ने सन 1998 में तत्कालीन सांसद प्रत्याशी एवं बीजेपी की बड़ी नेत्री उमा भारती पर गोलियां भी चलाई थी जिस पर मामला दर्ज किया गया था जो बाद में बरी हो गया। हाजी शहजाद अली के चौथे नंबर के भाई का नाम इम्तियाज अली है जो की जले हुए ऑयल और पुराने टायर का काम करता है।

    हाजी अली के चारों भाइयों को पुलिस ने पत्थर कांड में मुख्य आरोपी बनाया है और छतरपुर पुलिस हाजी अली के तीनों भाइयों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है की हमे उम्मीद है की जल्द ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल हाजी अली तीन दिनों की पुलिस रिमांड में है और रिमांड के दौरान वह कई राज उगल रहा है।

    Share:

    कोलकाता हत्याकांड में न्याय को लेकर दूसरे दिन भी BJP का प्रदर्शन, कल से TMC का धरना

    Fri Aug 30 , 2024
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (RG Kar Medical College-Hospital) में एक प्रशिक्षु महिला से दुष्कर्म और हत्या (rape and murder) के मामले में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। घटना के तीसरे हफ्ते भी डॉक्टरों, राजनीतिक पार्टियों और संगठनों का प्रदर्शन जारी है। राज्य की तृणमूल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved