उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दशहरा मैदान एवं कार्तिक मेला ग्राउंड में पटाखा बाजार तैयार होने लगा

उज्जैन। नगर निगम ने पिछले साल 4 स्थानों पर पटाखा व्यवसायियों के लिए 4 स्थानों पर दुकानों की व्यवस्था की थी। इस बार भी 300 से अधिक दुकानें अस्थायी तौर पर तैयार की जाएंगी। इनमें से दशहरा मैदान में लगने वाली दुकानों का निर्माण शुरू हो गया है। गत वर्ष यहां लॉटरी सिस्टम से दुकानें आवंटित की गई थी। इस बार नगर निगम ने 4 स्थानों पर 300 से अधिक दुकानें पटाखा व्यवसायी के लिए तैयार कराना शुरू कर दिया है।


नगर निगम मुख्यालय के नजदीक नजर अली मिल परिसर में इस बार अस्थायी पटाखा दुकानें पेट्रोल पंप के कारण लगना मुश्किल नजर आ रहा है, परंतु इसके अलावा यह दुकानें सामाजिक न्याय परिसर, कार्तिक मेला ग्राउंड, नानाखेड़ा, दशहरा मैदान में 300 से अधिक दुकानें बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। दशहरा मैदान पर 100 से अधिक दुकानों के लिए टीन शेड लगाकर दुकानें तैयार कराई जा रही है। जल्द ही अन्य स्थानों पर भी नगर निगम दुकानें बनाएगा।

Share:

Next Post

प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस जन उत्सव के रूप में मनेगा

Mon Oct 17 , 2022
1 नवंबर को सभी जिलों में जन अभियान परिषद के सहयोग से प्रभातफेरी निकाली जाएगी उज्जैन। प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस जन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेशवासियों के साथ मिल कर हम सब आगामी स्थापना दिवस तक के लक्ष्य तय कर उन्हें प्राप्त करने का संकल्प लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस […]