विदेश

हवा में उड़ान भर रहें विमान के अंदर दुर्घटना, महिला के iPhone XR फोन में लगी आग

लंदन: एपल आईफोन (Apple iphone) में आग लगने के मामले कम ही सामने आते हैं, लेकिन हाल ही में फ्लाइट के अंदर Apple iPhone XR में आग लगने का मामला सामने आया है। यह घटना ब्रिटिश एयरवेज बोइंग 787-9 में घटी, जब विमान हवा में उड़ान भर रहा था। हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना पिछले साल 1 अक्टूबर की है, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है और ब्रिटेन एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (UK Air Accident Investigation Branch) ने इसको लेकर जानकारी दी है।

आईफोन में कैसे लगी आग?
Gadgets Now की रिपोर्ट के अनुसार, मियामी से हीथ्रो जा रही महिला का फोन (iPhone XR) सीट के नीचे गिर गया और उसे इसका पता नहीं चला। इसके बाद जब केबिन क्रू ने लैंडिंग से पहले सीट एडजस्ट करने की रिक्वेस्ट की। इसके बाद महिला की नींद खुली और उसने सीट को एडजस्ट किया। इसके बाद किसी चीज की तेज बदबू आने लगी।

सीट के नीचे से निकलने लगा धुआं
महिला ने नोटिस किया कि चार्जिंग केबल का तार उनके सीट के नीचे जा रहा है। बदबू को लेकर महिला ने कहा कि वह सल्फर की तरह लग रही थी, जो लगातार बढ़ रही थी। जब महिला ने केबिन क्रू को अलर्ट किया तो केबिन क्रू ने बताया कि उन्होंने hissing साउंड सुना है और सीट के नीचे से ग्रे कलर का धुआं निकलते हुए देखा।

क्रू मेंबर्स ने इस तरह बुझाई आग
क्रू मेंबर ने धुआं निकलने की जगह पर देखा तो वहां सीट के नीचे एक लाल रंग का फोन फंसा हुआ था। क्रू ने उसे निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह काफी बुरी तरह फंसा हुआ था। इसके बाद उन्होंने डिवाइस से चार्जर को हटाया और अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguishers) का इस्तेमाल कर आग बुझाया।

विमान में सवार थे कुल 63 लोग
हादसे के समय विमान में कुल 63 लोग सवार थे, जिसमें 53 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना से विमान या किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराने की जरूरत नहीं पड़ी ।

Share:

Next Post

60 मरीजों को आज भर्ती करेंगे राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में

Thu Apr 22 , 2021
  दोपहर तक अंतिम परीक्षण हो जाएगा उसके बाद आरआरटी टीम द्वारा चयनित मरीजों को ही सेंटर पर लाएंगे इन्दौर।  खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग परिसर में तैयार माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर में आज से मरीजों की भर्ती शुरू की जा रही है। अभी 11 बजे से अंतिम परीक्षण और सुविधाओं का ट्रायल रन […]