खेल देश

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का क्रेज, रेलवे ने अहमदाबाद जाने के लिए चलाई विशेष ट्रेन

अहमदाबाद। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में कल होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच (India-Pakistan match) को लेकर जबरदस्त क्रेज है। दोनों टीमों के लिए वल्र्ड कप का यह तीसरा मैच है। दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीत चुकी हैं। उत्साह को देखते हुए रेलवे ने क्रिकेटप्रेमियों को सौगात दी है। मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेन नवी मुंबई से निकलेंगी, जो कल अहमदाबाद पहुंचेंगी। ये ट्रेन दादर, पालघर, वापी, वलसाड़, नवसारी, सूरत और वडोदरा होते हुए अहमदाबाद पहुंचेंगी। साथ ही 15 अक्टूबर को 4 बजे यह ट्रेन वापस अहमदाबाद से नवी मुंबई के लिए रवाना होंगी। ऐसा पहली बार है, जब मैच के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

Share:

Next Post

'सलार' से डरी 'डंकी'! नहीं होगा प्रभास-शाहरुख का आमना-सामना, नई डेट पर आएगी फिल्म

Fri Oct 13 , 2023
नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभाष की फिल्म ‘सालार’ को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज बना हुआ है. इन दिनों ही फिल्मों का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ‘सालार’ क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म […]