व्‍यापार

क्रेडिट कार्ड बकाया 30% बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर, जनवरी में खर्च 1.28 लाख करोड़

नई दिल्ली। कोरोना के बाद उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ने और डिजिटलीकरण में तेजी से जनवरी, 2023 में क्रेडिट कार्ड का बकाया 29.6 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

आरबीआई के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह में क्रेडिट कार्ड का बकाया 20 फीसदी से भी अधिक बढ़ गया। जून में सर्वाधिक 30.7 फीसदी वृद्धि हुई थी। एसबीआई कार्ड के एमडी-सीईओ रामा मोहन राव अमारा ने कहा, बीते कुछ महीनों से क्रेडिट कार्ड के जरिये खर्च में लगातार वृद्धि हो रही है। जनवरी में क्रेडिट कार्ड से 1.28 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो दिसंबर, 2022 में 1.26 लाख करोड़ थे। सालाना आधार पर यह वृद्धि 45 फीसदी है।


जनवरी अंत तक 8.25 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी
जनवरी, 2023 अंत तक विभिन्न बैंकों ने करीब 8.25 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए थे। क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में देश के शीर्ष-5 बैंक एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक हैं। बीते 11 महीनों से क्रेडिट कार्ड से खर्च एक लाख करोड़ से अधिक बना हुआ है।

Share:

Next Post

'ट्विटर पर अवैध कंटेंट को मॉडरेट करने के लिए करें फैक्ट चैकर्स की भर्ती', EU की एलन मस्क को चेतावनी

Wed Mar 8 , 2023
ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ (EU) ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क को ट्विटर पर पोस्ट की समीक्षा करने के लिए और अधिक मॉडरेटर्स और फैक्ट-चेकर्स को नियुक्त करने को कहा। एक अग्रणी व्यापार प्रकाशन ने सोमवार को ब्रसेल्स में मस्क, ट्विटर अधिकारियों और नियामकों के बीच बातचीत से परिचित चार लोगों के हवाले से यह जानकारी दी […]