खेल

क्रिकेट के मैदान पर यह मेरा सबसे अच्छा एहसास: ज़क क्रॉली

साउथहैंपटन। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के ओपनर ज़क क्रॉली ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर यह उनके लिए अबतक का सबसे अच्छा एहसास है।

क्रॉली ने नाबाद 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यह उनके टेस्ट कैरियर का पहला शतक था, जिसके चलते इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खो कर 332 रन बना लिए हैं। क्रॉली ने पांचवे विकेट के लिए जोस बटलर (नाबाद 87) के साथ 205 रनों की साझेदारी भी की।

22 वर्षीय क्रॉली ने दूसरे टेस्ट में 53 रनों पर आउट होने के बाद कहा था कि उनकी नजर शतक बनाने पर थी, लेकिन एकाग्रता की कमी के चलते वे आउट हो गए थे, मगर तीसरे टेस्ट में उनकी पारी में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

क्रॉली ने मैच के बाद कहा, “क्रिकेट के मैदान पर यह मेरे लिए सबसे अच्छा एहसास था। बालकनी पर सबको एक साथ देखना अविश्वसनीय एहसास था। मुझे ऐसा लगा कि मेरा पूरा कैरियर एक ही पल में मेरी आंखों के सामने आ गया था।”

उन्होंने कहा, “जब मैं 25 रन पर था तो शतक को अपने दिमाग से बाहर रखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैंने महसूस किया कि मैं इसके बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहा हूं। जब मैं लगभग 91 पर था तो मैं वास्तव में घबरा गया था। जोस को ऐसा नहीं लग रहा था, इसलिए मैं इसे बहुत अच्छी तरह से छिपा रहा था।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास प्रत्येक गेंदबाज के लिए अलग-अलग योजनाएं थीं और सौभाग्य से मुझे शाहीन (अफरीदी) से कुछ खराब गेंदे मिल गई थीं, इसलिए मुझे अच्छी शुरुआत मिली। मैं बस सीधे खेलने की कोशिश कर रहा था।”

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। अगर यह टेस्ट ड्रॉ भी होता है तो इंग्लैंड आराम से इस सीरीज को जीत जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सेविला ने रिकॉर्ड छठी बार जीता यूरोपा लीग का खिताब, फाइनल में इंटर मिलान को 3-2 से दी शिकस्त

Sat Aug 22 , 2020
कोलोन। स्पेनिस फुटबॉल क्लब सेविला एफसी ने रिकॉर्ड छठी बार यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया है। शनिवार को हुए एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में सेविला ने इंटर मिलान को 3-2 से शिकस्त दी। फाइनल मुकाबला मैच की शुरूआत से रोमांचक रहा। मैच के 5वें मिनट में ही रोमेलु लुकाकू ने पेनल्टी के जरिये गोल […]