टेक्‍नोलॉजी

ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्‍च हुई Crossbeats Ignite S3 स्मार्टवॉच, जानें कीमत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Crossbeats ने अपनी ऑर्बिट सीरीज स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग के ठीक एक दिन बाद नई स्मार्टवॉच Crossbeats Ignite S3 को भारत में पेश कर दिया है। Crossbeats Ignite S3 स्क्वॉयर डायल के साथ आती है। इसमें 1.7 इंच की डिस्प्ले है। Crossbeats Ignite S3 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है यानी आप इस स्मार्टवॉच से बात भी कर सकते हैं।

Crossbeats Ignite S3 को महज 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ऑफर खत्म होने के बाद, स्मार्टवॉच को 5999 रुपये में बेचा जाएगा। डिवाइस 30 अगस्त से ब्रांड की वेबसाइट crossbeats.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह अमेज़न और फ्लिपकार्ट सहित अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। क्रॉसबीट्स इग्नाइट एस3 स्मार्टवॉच को कार्बन ब्लैक, आइस सिल्वर, सी ग्रीन, स्पोर्टी ग्रीन, स्पोर्टी रेड और स्पोर्टी ग्रे सहित छह अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है। घड़ी एक साल की वारंटी के साथ आती है।


Crossbeats Ignite S3 फीचर्स
क्रॉसबीट्स इग्नाइट एस3 स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का बड़ा एचडी+ डिस्प्ले है। यह वॉच ऐपल वॉच की तरह है लेकिन इसमें ऑल-मेटल बॉडी है। इसमें एक रोटेटिंग क्राउन बटन भी है जो आपको मेन्यू में ले जा सकता है।

स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। आप कलाई से सीधे कॉल कर और प्राप्त कर सकते हैं। क्रॉसबीट्स इग्नाइट एस3 24×7 हार्ट रेट ट्रैकर के साथ आता है। समर्पित हृदय गति ट्रैकर को बीच-बीच में हृदय गति परिवर्तनशीलता की जांच करने के लिए इंजीनियर किया गया है। इसके अलावा इसमें 10 स्पोर्ट्स मोड और एक Spo2 सेंसर है।

Share:

Next Post

1 सितंबर से PNB के ग्राहकों को लगने वाला है तगड़ा झटका, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

Fri Aug 27 , 2021
नई दिल्ली: अगर आपका सेविंग अकाउंट (Savings Account) पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ है तो आपको झटका लगने वाला है, क्योंकि अब आपको अपने सेविंग अकाउंट पर कम ब्याज मिलेगा. पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को कम करने का फैसला किया है. PNB ने सेविंग अकाउंट पर […]