उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सिद्धवट पर भीड़..बाहर से आई कारों की लंबी कतारें

  • अव्यवस्था के बीच नदी के घाटों पर हो रहे श्राद्ध पक्ष के कार्यक्रम-दान दक्षिणा भी जारी

उज्जैन। आज चौदस तिथि पर सिद्धवट पर दूध चढ़ाने वालों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है, वहीं अंकपात मार्ग स्थित गयाकोठा में भी दूध व जल चढ़ाने वाले लोग सुबह से ही पहुंचे। कल रविवार को सर्वपितृ अमावस्या के साथ ही श्राद्धपक्ष का समापन हो जाएगा। कल रात को चक्रतीर्थ, कालभैरव व विक्रांत भैरव मंदिर पर लोग पहुँचेंगे।

रोशनी से सजे देवी मंदिर, मूर्तियों की बुकिंग
सोमवार से शुरु होने वाली शारदीय नवरात्रि के लिए हरसिद्धि मंदिर, गढ़कालिका, चौसठ योगिनी, नगरकोट, चौबीस खंबा माता मंदिर के साथ ही अन्य प्रमुख देवी मंदिरों में रंग रोगन हो गया है तथा नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सज्जित कर दिया गया है तथा पांडालों में स्थापित होने वाली दुर्गा मूर्तियों की बुकिंग पहले से ही हो गई है। मूर्तिकारों ने बताया कि एक हजार से लेकर तीस से चालीस हजार रुपए तक की मूर्तियां बिक्री के लिए है तथा गरबा आयोजकों ने एक सप्ताह पहले से ही बुकिंग करा रखी है। बता दें कि शहर में कोई सौ से अधिक छोटे बड़े स्थानों पर गरबा आयोजन किए जाएंगे और इनकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। नवरात्रि के अवसर पर हरसिद्धि मंदिर के साथ ही गढ़कालिका मंदिर में भी दीपमालिका लगाई जाएगी। हरसिद्धि मंदिर में पचास से अधिक श्रद्धालुओं ने दीपमालिका लगाने के लिए बुकिंग की है।


बाजार में पूजन सामग्री की खरीदी
इधर नवरात्रि को देखते हुए शहर के बाजार गुलजार हो गए है। पूजन सामग्री की खरीदी करने के लिए लोग बाजारों में स्थित दुकानों पर पहुंच रहे है। चुनर, कुंकुम, वस्त्र इत्यादि के साथ ही अन्य पूजन सामग्री की खरीदी होने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसके साथ ही नवरात्रि का उपवास करने वाले श्ऱद्धालुओं द्वारा व्रत की खाद्यान्न सामग्री की भी खरीदी शुरु कर दी गई है। राजगिरे का आटा, सिंघाड़े का आटा, लड्डू आदि की खरीदी हो रही है तथा इसके लिए मगरमुंहा स्थित दुकानों के अलावा अन्य किराना सामग्री की दुकानों पर खरीदी करने वालों की भीड़ दिखाई दे रही है।


अमावस्या पर तंत्र साधना करने के लिए इंदौर, दिल्ली और अन्य कुछ प्रदेशों से तांत्रिकों का आगमन हो गया है और इनके द्वारा कल रात 12 बजे श्मशान में तंत्र साधना कर श्मशान जगाया जाएगा। बता दें कि सर्वपितृ अमावस्या पर चक्रतीर्थ में तंत्र साधना करने के लिए तांत्रिक आते रहते है तथा इस बार भी इंदौर व अन्य कुछ शहरों से तांत्रिकों का आगमन साधना करने के लिए हो चुका है। इधर सोमवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा। सुबह मंगल घट स्थापना होगी तथा शाम से ही विभिन्न पांडालों में गरबा महोत्सव का भी शुभारंभ हो जाएगा। गौरतलब है कि बीते दो वर्षों से कोरोना के कारण न तो देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश हो सका था और न ही गरबोंका आयोजन, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण गरबा आयोजकों में उत्साह देखा जा रहा है।

Share:

Next Post

दूध देने वाले पशुओं का आहार हुआ महँगा,पशु पालक परेशान

Sat Sep 24 , 2022
उज्जैन। मवेशी के उपयोग में आने वाले और भोजन में देने वाला भूसा, खली चुरी के भाव में हुई जबरदस्त वृद्धि के कारण किसान परेशान हो गए हैं और इस वजह से वे पशु पालन करन में रुचि कम दिखा रहे हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इन दिनों दूध भी महंगा है और ऐसे […]