आचंलिक

धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़… बरसा धन

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो मोबाइल का 80 से 90 प्रतिशत व्यापार फाइनेंस में, ईंधन सेे ज्यादा सीएनजी कार बनी पसंद

नागदा। शनिवार को धनतेरस पर बाजार दमक उठा। 180 कार, बाइक सड़क पर उतरी तो 100 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर आयटम तो लगभग 2 किलो सोना और 100 किलो चांदी बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है।



सेगमेंट अनुसार जानिएं…बाजार की स्थिति

  • ऑटो मोबाइल: ह्यूुनडई, महिंद्रा व मारुति की मिलाकर करीब 50 गाडिय़ां बिकी है। इनमें महिंद्रा की 5, ह्यूनडई की 25 तो मारुति की 20 गाडिय़ां है। कार कंपनियों के नितिन चतुर्वेदी, शिवदयाल बिलवानिया व मनीष सेन ने बताया माइलेज की वजह से इस बार ईंधन से ज्यादा सीएनजी कारों की अच्छी बिक्री हुई है। ज्यादातर गाडिय़ां फाइनेंस कराई गई है।
  • बाइक: हीरो, होंडा व टीवीएस की मिलाकर करीब 130 गाडिय़ां बिकी है। दो दिन धनतेरस व शनिवार के चलते कारोबार शुक्रवार से रविवार तक में बंट गया है। दो दिन में हीरों की 76, होंडा की 34 व टीवीएस की लगभग 20 गाडिय़ां बिकी है। रविवार को तीनों ही डीलरों के पास लगभग 35 गाडिय़ों की बुकिंग है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर मिलाकर लगभग 100 से ज्यादा आयटम बिके हैै। व्यापारी लालु पटेल ने बताया इलेक्ट्रॉनिक्स में बजाज फाइनेंस की जीरो प्रतिशत ब्याजदर तो फर्नीचर में आसान किश्त सुविधा होने सेे लगभग 90 प्रतिशत बाजार फाइनेंस में रहा। एलईडी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल के अलावा अलमारी, सोफे, पलंग भी बिक्री भी बेहतर रही।
  • सराफा: सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र राठी ने बताया दोपहर तक धीमे चल रहे कारोबार ने शाम को रफ्तार पकड़ी। अनुमान है कि लगभग 1 से डेढ़ करोड़ का कारोबार हुआ होगा। सोने, चांदी में मूर्तियां, गिलास के अलावा छोटे आयटम ज्यादा बिके। व्यापारी विपिन बुड़ावन ने बताया कि लगभग 2 किलो सोना और 100 किलो चांदी बिकने का अनुमान है।
Share:

Next Post

58 पंचायतों के 238 हितग्राहियों का गृह प्रवेश

Sun Oct 23 , 2022
नागदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअली आवास योजना के हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश कराया हैै। इस अवसर पर विधानसभा में आयोजित 58 पंचायतों के 238 हितग्राहियोंं के ग्रह प्रवेश कार्यक्रमों में भाजपा व कांग्रेस नेता शामिल हुए। ग्राम डाबरी व नावटिया में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, जपं अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह […]