इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में दो दिन दुकानें बंद होने के बाद उमड़ी भीड़

सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार, कहीं नजर नहीं आई सख्ती
इन्दौर। बाजारों में भीड़ रोकने के लिए सोमवार के दो दिन बाद आज दुकानें (Shops) खोली गईं तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के छोटे बाजारों से लेकर बड़े थोक बाजार और किराना सामान बेचने वाले मॉल में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। लोगों को इस बात का भी डर था कि कहीं अब आगे लॉकडाउन (Lockdown) न लगा दिया जाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)  का पालन न तो कहीं नजर आया और न ही कहीं सख्ती दिखाई दी।
सोमवार को जिस तरह से सियागंज जैसे बड़े बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)  की धज्जियां उड़ती दिखाई दी थीं, उसको लेकर प्रशासन ने कड़ा निर्णय लेते हुए इसी दिन शाम को शहर के थोक किराना बाजार सहित दुकानों को केवल सोमवार (Monday) और गुरुवार  (Thursday) को ही खोलने के आदेश जारी किए थे, ताकि दुकानों पर रोज-रोज भीड़ न उमड़े और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। आज सुबह 6 से शाम 4 बजे तक किराना दुकानों को खोलने की अनुमति है। इसको लेकर सुबह से ही शहर के बड़े थोक बाजार खुल गए और वहां खेरची व्यापारियों की भीड़ लग गई। खेरची के साथ-साथ आम ग्राहक भी यहां खरीदारी करने पहुंचे। सियागंज में चारों ओर तथा गलियों में भी वाहनों की लाइनें लग गईं। कई लोगों ने कारों की पार्किंग पटेल ब्रिज तक कर दी तो रेलवे स्टेशन के सामने भी बड़ी संख्या में ग्राहक सडक़ों पर ही वाहन खड़े कर खरीदारी करने चले गए। शहर के गली-मोहल्ले और कॉलोनियों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई। कई दुकानों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को धता बताते हुए लोगों की ऐसी भीड़ लगी कि लोग कोरोना का डर ही भूल गए। पिछली बार दुकानों के सामने गोल घेरे बनाए गए थे और उससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा था, लेकिन इस बार गोल घेरे भी नदारद ही हैं। दुकानों की आड़ में ठेले वाले भी झुंड बनाकर खड़े हो गए, जिन्हें हटाने के लिए आज सख्ती नहीं देखी गई। ठेलों के कारण भी कई बाजारों में यातायात व्यवस्था बिगड़ती दिखाई दी। सुबह 11 बजते-बजते निगम की जीप और पुलिस की गाडिय़ां बाजारों में पहुंचीं और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चेताया।


सियागंज में आम ग्राहकों की नो इंट्री, फिर भी भीड़
सियागंज ( Siaganj) में सोमवार को उमड़ी भीड़ का खामियाजा दूसरे बाजारों को भी भुगतना पड़ा और सोमवार तथा गुरुवार को दुकान खोलने का आदेश प्रशासन ने लागू कर दिया। आज सुबह सियागंज में भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य किराना दुकानों के रास्तों पर पुलिस को खड़ा कर आम ग्राहकों को वहां से लौटा दिया गया, फिर भी कुछ ग्राहक इधर-उधर से बाजार में खरीदारी करने घुस गए। सियागंज में थोक व्यापारियों को सामान खरीदने की अनुमति है और उस पर भी व्यापारियों को सामान की होम डिलीवरी देना है, लेकिन आज फिर दुकानों से ही किराना बेचा गया।

 


डी-मार्ट के बाहर खड़े लोगों को हटाया
बड़े बाजारों के साथ-साथ आज मॉल में भी भीड़ नजर आ रही है। जिन मॉल में किराना दुकानें हैं, उन्हें खोलने की इजाजत प्रशासन ने दी है। कई मॉल में तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)  का ध्यान तक नहीं रखा गया। शहर के मॉल के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। डी-मार्ट (DeMart), बेस्ट प्राइज (Best Price), मेट्रो, बिग बाजार, मोर मेगा मॉल और अन्य बड़े बाजारों के बाहर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गर्इं। डी-मार्ट के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए तो पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची और बाहर खड़े लोगों को हटाया। लोगों ने कहा कि वे सुबह से यहां लाइन लगाकर खड़े हैं और उनके घर में किराना सामान नहीं है। अब आप यहां से हमें भगा रहे हो, सामान खरीदने कहां जाएं? बाद में लोगों से कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)  का पालन करें। बायपास पर भी बेस्ट प्राइज के बाहर वाहनों की कतारें सडक़ों तक पहुंच गईं। सुबह बाजार खुलते ही इतने अधिक लोग आ गए कि उनकी गाड़ी से पूरा पार्किंग फुल हो गया। इसके बाद मेन गेट को भी बंद करना पड़ा। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों के सुपर बाजार में भी यही स्थिति रही।


मल्हारगंज में पैर रखने तक की जगह नहीं
मल्हारगंज (Malharganj) के थोक किराना बाजार में आज सुबह पैर रखने तक की जगह नहीं बची। यहां गली में ही बड़ी संख्या में किराना दुकानें हैं, जिसके कारण अकसर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। आज भी यही हुआ। बड़ी संख्या में यहां लोग किराना सामान की खरीदारी करने पहुंचे। लॉकडाउन के डर से भी यहां भीड़ दिखाई दी। लोगों को लगा कि कहीं दो दिन के बजाय अब हमेशा के लिए किराना दुकानों को भी बंद नहीं कर दें तो लोग डबल सामान खरीदने लगे। यहां की छोटी-छोटी गलियों में लोगों ने वाहन इस तरह से खड़े कर दिए कि जाम की स्थिति बन गई। कई लोगों का वाहन बाहर निकालने को लेकर विवाद भी हो गया। मल्हारगंज में भीड़ के कारण एमजी रोड का ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।

Share:

Next Post

कारोबारी ने कहा- Pavan Kalyan की फिल्म में दिखाया गया मेरा मोबाइल नंबर, और फिर...

Thu May 6 , 2021
मुबंई। हैदराबाद के एक कारोबारी ने कहा है कि पवन कल्याण स्टारर फिल्म ‘वकील साब’ के एक दृश्य में उनका मोबाइल नंबर दिखाया गया था जिसके बाद उन्हें ढेर सारे अश्लील कॉल आने लगे। कारोबारी ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई है और उनका दावा है कि कॉल करने वालों की अश्लील भाषा से उनके […]