उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल में भीड़..आज भी गर्भगृह में नहीं मिलेगा आम श्रद्धालुओं को प्रवेश

  • पहुँच मार्ग पर सुबह जाम लगा-कल दिनभर में 35 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुँचे। आज सुबह भी यहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हरिफाटक ब्रिज से महाकाल की ओर जाने वाले मार्ग पर आज सुबह वाहनों की भीड़ के कारण जाम लग गया था। आज भी आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। महाकाल मंदिर समिति ने पिछले दिनों मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश आरंभ कर दिया था। इसके लिए दोपहर 1 से 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। कल रविवार होने के कारण महाकाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शाम तक यहाँ 35 हजार से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए। इधर भीड़ के चलते कल दोपहर में मंदिर समिति द्वारा मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया था।


आज सुबह भी महाकाल में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी। इधर हरिफाटक ब्रिज से होकर माधव सेवा न्यास की ओर जाने वाले मार्ग के सामने महाकाल दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण जाम जैसी स्थिति बन गई थी। आज भी बड़ी संख्या में लोग महाकाल दर्शन करने पहुँच रहे हैं। ऐसे में आज भी आम श्रद्धालुओं को दोपहर में शायद ही गर्भगृह में प्रवेश मिल पाएगा। वैसे भी मंदिर समिति ने स्पष्ट कर दिया था कि शनिवार, रविवार और सोमवार को महाकाल में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहेगी। ऐसे में गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश भीड़ को देखते हुए रोका जा सकता है। इससे पहले मंगलवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को लगातार 4 दिन आम श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने तथा नजदीक से महाकाल दर्शन का अवसर मिला था।

Share:

Next Post

लोक अदालत में बिजली कंपनी के 126 प्रकरण निपटे, विभाग ने वसूले 52 लाख

Mon Mar 14 , 2022
उज्जैन। नेशनल लोक अदालत के दौरान उज्जैन में बिजली कंपनी के शहरी क्षेत्र में 126 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। बिजली कंपनी को लोक अदालत के दौरान 52 लाख रुपए नकद प्राप्त हुए। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर-उज्जैन क्षेत्र के सभी 15 सर्कलों में कुल 44 स्थानों पर लोक अदालत लगी। इसमें […]